यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दिल्ली से सटे नोएडा में विवो मोबाइल कंपनी के ट्रक लूटपाट मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने 4 कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे हुए, 1000 से ज्यादा स्मार्टफोन और 2 लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं.
पश्चिमी यूपी एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को एक सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने थाना कासना क्षेत्र से अभिषेक गिरी, अजीत केडिया, यशवीर केडरा और सुभाष को गिरफ्तार किया है. यह चारों अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं.
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने विवो कंपनी के लूटे हुए 1305 स्मार्टफोन और 2 महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ियां बरामद की हैं. साथ ही हथियार भी बरामद किया गया है. सिंह ने बताया कि बरामद फोन की कीमत 1 करोड़ 31 लाख रुपए है.
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि लुटेरों ने थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र से विवो कंपनी के मोबाइल फोन से भरे ट्रक को कुछ दिन पूर्व ही लूटा था. इसके अलावा बदमाशों ने लूटपाट के दर्जनों अन्य वारदातों को भी अंजाम देने की बात स्वीकार की है.
बता दें कि विवो कंपनी के मोबाइल फोन से भरे ट्रक को कुछ दिन पहले नोएडा के ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र से अगवा कर लूट लिया गया था.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.