live
S M L

किसानों के धरना प्रदर्शन के कारण दिल्ली-नोएडा फ्लाईओवर पर भारी जाम

किसान अपने भूमि अधिग्रहण के बदले में सरकार से चार गुना मुआवजे की मांग कर रहे हैं

Updated On: Feb 01, 2019 08:01 PM IST

FP Staff

0
किसानों के धरना प्रदर्शन के कारण दिल्ली-नोएडा फ्लाईओवर पर भारी जाम

दिल्ली और नोएडा को कनेक्ट करने वाली डीएनडी फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया है. यहां किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके कारण लंबा जाम लग गया है. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एक ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया था कि किसानों के धरना प्रदर्शन के कारण ट्रैफिक जाम है.

जिन वाहन चालकों को गाजीपुर से मयूर विहार जाना है, उनसे अनुरोध है कि NH 9 का प्रयोग करें. इधर न्यू अशोक नगर, मयूर विहार, नोएडा के सेक्टर-15, 16 और 18 में भयंकर जाम लग गया है. किसान अपने भूमि अधिग्रहण के बदले में सरकार से चार गुना मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

अपनी मांगों को अनसुना होते देख यह किसान दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे हैं. करीब दोपहर से ही डीएनडी पहुंच चुके किसानों ने अब रास्ता साफ करना शुरू कर दिया है. सेक्टर -19 में दिल्ली-नोएडा फ्लाईवे (DND फ्लाईवे) पर ट्रैफिक थोड़ी कम हो गई है. किसानों के विरोध के कारण ट्रैफिक में गड़बड़ी हो गई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi