नोएडा सेक्टर 16 के फिल्म सिटी इलाके में आरएसएस नेता राकेश सिन्हा को हिरासत में लेने वाले नोएडा पुलिस के एसएचओ अनिल कुमार शाही को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में राकेश सिन्हा ने सोमवार को एसएचओ पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा था कि नोएडा पुलिस एसएचओ अनिल कुमार शाही के नेतृत्व में जबरन मुझे पुलिस की गाड़ी में बैठाकर ले गई. उनका व्यवहार अशोभनीय था, धमकी भरा था. भीड़ जुटने पर 500 मीटर दूर जाकर मुझे छोड़ा.
नॉएडा पुलिस @CNNnews18 studio के गेट sho अनिल कुमार शाही के नेतृत्व में ज़बरन पुलिस गाड़ी में बैठाकर ले गयी .उनका व्यवहार अशोभनिया था .धमकी भरा था .भीड़ जुटने पर 500 मीटर दूर जाकर छोड़ा.बाद में सफ़ाई दी मुझे दलित ऐक्टिविस्ट समझ बैठे @myogiadityanath @narendramodi
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) April 2, 2018
उन्होंने ट्विटर के जरिए इस मामले की शिकायत नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ से की थी. एसएसपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है.
प्रद्रर्शनकारी समझ बैठी थी पुलिस
दरअसल सोमवार को बुलाए गए भारत बंद को देखते हुए पुलिस ने उन्हें दलित प्रदर्शनकारी समझकर हिरासत में ले लिया था. नोएडा के फिल्मसिटी में वो एक टीवी चैनल के पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. सिन्हा ने आरोप लगाया था कि भीड़ जुटने पर 500 मीटर दूर जाकर पुलिस ने उन्हें छोड़ा. बाद में सफाई दी गई कि पुलिस उनको दलित एक्टिविस्ट समझ बैठी थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.