राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में सोमवार रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ हुए इस एनकाउंटर में दो इनामी बदमाशों को गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों बदमाश नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
लूट करने वाले दोनों बदमाशों पर 25 हजार रुपए का इनामा था. इनकी पहचान बुलंदशहर के अख्तियारपुर निवासी विपिन और बाबूगढ़, हापुड़ के निवासी नितिन के रूप में हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि बदमाश ग्रेटर नोएडा, कासना, बिसरख आदी क्षेत्र में एक के बाद एक लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
#NoidaPolice ~थाना बिसरख क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25-25 हजार के 02 इनामी बदमाश विपिन व नितिन पैर में गोली लगने से घायल/ गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गयी एक मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद ! उक्त संबंध में #SSP #NoidaPolice द्वारा दी गई बाइट @Uppolic pic.twitter.com/Ah5ZR5Gwek
— NOIDA POLICE (@noidapolice) November 26, 2018
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए नोएडा पुलिस एसएसपी ने बताया कि हमें कुछ इनपुट्स मिले थे. उसी के आधार पर चेकिंग चलाई जा रही थी. इस दौरान जब पुलिस ने दोनों बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो वे पुलिस पर गोली चलाने लगे. पुलिस की तरफ से हुई फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने धर दबोचा.
एसएसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से लूटी हुई मोटरसाइकिल और कुछ अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. इनके पास से मोबाइल भी बरामद हुआ है. एसएसपी ने कहा कि अब हम इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच करेंगे और पता लगाने की कोशिश करेंगे कि किन किन अपराधों में इनकी संलिप्तता रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.