दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 1 स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ब्रांच में पिछले हफ्ते दो गार्डों की हत्या मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अजय पाल ने बताया कि 20 सितंबर की रात नोएडा के सेक्टर 1 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के भवन में धावा बोल कर बदमाशों ने वहां तैनात सुरक्षा गार्ड मुकेश यादव और मुद्रिका प्रसाद की हत्या कर बैंक में लूट का प्रयास किया था.
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने मंगलवार रात नोएडा सेक्टर 19 के पास मुठभेड़ के बाद अखिल खान, दिनेश उर्फ माली, आकाश उर्फ मुंशी और एक किशोर को गिरफ्तार किया.
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से हत्या में इस्तेमाल लोहे की सरिया, 2 देसी तमंचा, 6 कारतूस और चोरी की गई गार्ड की वर्दी बरामद की है.
पिछले गुरुवार रात पहरेदारी कर रहे दोनों गार्ड्स की कर दी थी हत्या
बता दें कि पिछले हफ्ते गुरुवार की रात नोएडा के सेक्टर 1 स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बदमाशों ने धावा बोलकर उसे लूटने की कोशिश की थी. लेकिन वहां मौजूद दो सुरक्षागार्ड्स की वजह से बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. इससे गुस्साए बदमाशों ने दोनों गार्डों की लोहे के रॉड और सरिया से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. अगले दिन सुबह बैंक खुलने पर दोनों गार्डों के शव मिलने पर हड़कंप मच गया था.
बदमाश जाते जाते अपने साथ बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को उखाड़कर ले गए ताकि पुलिस को उनके पीछे कोई सुराग हाथ नहीं लगे. लेकिन पुलिस को फिर भी एक जगह की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग मिल गई. पुलिस ने इसकी फुटेज की जांच की तो उसे 17 से 19 साल के दो बदमाश जाते दिखाई दिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.