नोएडा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कक्षा सातवीं के एक छात्र ने पड़ोस की चार वर्षीय छात्रा से कथित तौर पर बलात्कार किया है. इससे पहले उसने बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने सेक्टर 73 स्थित अपने घर बुलाया. इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया.
यूपी पुलिस ने 14 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. उसे नोएडा के फेज दो स्थित रिमांड होम भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को अपराह्न 4 बजे ब दोनों लड़के और लड़की अपने घरों में अकेले थे, उसी वक्त लड़के ने चॉकलेट देने के बहाने बुलाया. उसके बाद कथित तौर पर बलात्कार किया.
शाम पांच बजे जब वह घर लौटी तो मां के सामने दर्द की शिकायत की. इसके बाद उसने पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया. तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने रेप की पुष्टि की.
सर्फाबाद के निवासी उदय राम ने कहा, दोनों बच्चों के माता-पिता प्रवासी मजदूर हैं. वहीं सेक्टर 49 के एसएचओ पंकज पंत के मुताबिक, "जानकारी मिलने के बाद, हमने मेडिकल परीक्षा के लिए लड़की को भेजा, जहां रेप पुष्टि हुई. बच्ची बीमार है, लेकिन खतरे से बाहर है.
यूपीए सरकार अपने दस साल लंबे शासन के बावजूद सच्चर कमेटी की सिफारिशों को हूबहू लागू नहीं कर पाई. इसका अफसोस जस्टिस सच्चर को शायद मरते दम तक रहा
उन्होंने कहा कि लोया की मौत को कभी भूला नहीं जा सकेगा
कांग्रेस के साथ-साथ सात विपक्षी पार्टियों ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए पांच कारणों को आधार बना कर उपराष्ट्रपति को नोटिस दिया है
ट्विटर पर लोगों ने इस फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है
सीपीएम के जानकारों के मुताबिक, पार्टी के इतिहास में अब तक इस तरह की लॉबिंग पहले नहीं देखी गई, जैसी येचुरी और करात के बीच टकराव को लेकर देखी जा रही है