live
S M L

RSS प्रमुख ने पूछा- कोई युद्ध नहीं फिर भी सीमा पर क्यों शहीद हो रहे हैं जवान?

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि कोई युद्ध नहीं हो रहा है फिर भी देश की सीमाओं पर सैनिक शहीद हो रहे हैं

Updated On: Jan 18, 2019 10:58 AM IST

FP Staff

0
RSS प्रमुख ने पूछा- कोई युद्ध नहीं फिर भी सीमा पर क्यों शहीद हो रहे हैं जवान?

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि कोई युद्ध नहीं हो रहा है फिर भी देश की सीमाओं पर सैनिक शहीद हो रहे हैं. आरएसएस प्रमुख ने प्रहार समाज जागृति संस्था के रजत जयंती कार्यक्रम के अवसर पर नागपुर में कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'भारत को आजादी मिलने से पहले देश के लिए जान कुर्बान करने का वक्त था. आजादी के बाद युद्ध के दौरान किसी को सीमा पर जान कुर्बान करनी होती है. लेकिन हमारे देश में इस वक्त कोई युद्ध नहीं है फिर भी सैनिक शहीद हो रहे है... क्योंकि हम अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'अगर कोई युद्ध नहीं है तो कोई कारण नहीं है कि कोई सैनिक सीमा पर अपनी जान गंवाए. लेकिन ऐसा हो रहा है. इसे रोकने और देश को महान बनाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए.' आरएसएस प्रमुख ने कहा, लड़ाई हुई तो सारे समाज को लड़ना पड़ता है. सीमा पर सैनिक जाते हैं. सबसे ज्यादा खतरा वो मोल लेते हैं. खतरा मोल ले के भी उनकी हिम्मत कायम रहे, सामग्री कम न पड़े, अगर किसी का बलिदान हो गया तो उसके परिवार को कमी न हो, ये चिंता समाज को करनी पड़ती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi