live
S M L

मंदसौर गैंगरेप पीड़ित बच्ची की जान को कोई खतरा नहीं: अस्पताल अधीक्षक

अधीकक्ष ने कहा कि बच्ची के माता-पिता एमवाईएच में अपनी संतान के इलाज से संतुष्ट हैं, उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद बच्ची के घाव भर रहे हैं और उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने में कम से कम दो हफ्ते का समय लगेगा

Updated On: Jun 30, 2018 03:34 PM IST

Bhasha

0
मंदसौर गैंगरेप पीड़ित बच्ची की जान को कोई खतरा नहीं: अस्पताल अधीक्षक

मध्य प्रदेश के मंदसौर में सामूहिक बलात्कार के दौरान वहशत की शिकार सात वर्षीय स्कूली छात्रा की इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाईएच) में सर्जरी के बाद उसकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है. एमवाईएच के एक आला अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पीड़ित बच्ची मंदसौर से करीब 200 किलोमीटर दूर इंदौर के एमवाईएच में 27 जून की रात से भर्ती है.

एमवाईएच के अधीक्षक वीएस पाल ने संवाददाताओं को बताया कि बच्ची की हालत खतरे से बाहर है. उसकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया कि पीड़ित बच्ची की सेहत पर एमवाईएच के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बराबर नजर रख रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर निजी क्षेत्र के दो बाल शल्य चिकित्सकों की सलाह भी ली जा रही है, ताकि बच्ची के इलाज में कोई कोर-कसर न रहे.

बच्ची पूरी तरह होश में, कर रही माता-पित से बातचीत

एमवाईएच अधीक्षक ने बताया कि हमने बच्ची को अर्द्ध ठोस आहार देना शुरू कर दिया है. बच्ची पूरी तरह होश में है और अपने माता-पिता से बात भी कर रही है. उन्होंने एक सवाल पर कहा कि बच्ची के माता-पिता ने उनके सामने मरीज को किसी अन्य अस्पताल में स्थानांतरित करने की न तो कोई मांग रखी है, न ही एमवाईएच प्रशासन उसे किसी अन्य अस्पताल में भेजने की फिलहाल कोई जरूरत महसूस कर रहा है.

पाल ने कहा कि बच्ची के माता-पिता एमवाईएच में अपनी संतान के इलाज से संतुष्ट हैं. उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद बच्ची के घाव भर रहे हैं और उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने में कम से कम दो हफ्ते का समय लगेगा.

एमवाईएच में बच्ची का इलाज कर रहे एक अन्य डॉक्टर ने बताया कि यौन हमलावरों ने बच्ची के सिर, चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया था. इसके साथ ही, उसके नाजुक अंगों को भीषण चोट पहुंचाई थी जिसे मेडिकल जुबान में 'फोर्थ डिग्री पेरिनियल टियर' कहते हैं. उन्होंने बताया कि यौन हमले में बच्ची के बुरी तरह क्षतिग्रस्त नाजुक अंगों को दुरुस्त करने के लिए उसकी अलग-अलग सर्जरी की गई है. कॉलोस्टोमी के जरिए उसके मल विसर्जन के लिए अस्थायी तौर पर अलग रास्ता बनाया गया है, जबकि उसके दूसरे नाजुक अंग की भी शल्य चिकित्सा के जरिए ठीक किया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi