भारत में अपने बच्चों की सुरक्षा के बारे में दिए गए विवादित बयान के बाद नसीरुद्दीन शाह ने एक बार फिर से आरोप लगाया है कि देश में नफरत और घृणा फैल चुकी है.
Days after triggering a controversy by speaking about his concerns over his children's safety in India, veteran actor Naseeruddin Shah has now alleged that "the country is awash with horrific hatred and cruelty."
Read @ANI Story | https://t.co/A9DQDmHE4E pic.twitter.com/V3ETh70hGP
— ANI Digital (@ani_digital) January 4, 2019
शाह का ये बयान एमनेस्टी इंडिया ने अपने ट्वीटर हैंडल से शुक्रवार को ट्वीट किए 2.14 मिनट के वीडियो में दिखाया गया है.
वीडियो में शाह को यह आरोप लगाते दिखाया गया है देश में अब कलाकारों और अदाकारों को 'दबाया' जा रहा है और पत्रकारों की आवाज को 'शांत' किया जा रहा है. इसके साथ ही शाह ने यह आरोप भी लगाया कि अन्याय के खिलाफ जो भी खड़ा होता है, 'उनके ऑफिस में छापे मारे जाते हैं. उनके लाइसेंस कैंसिल कर दिए जाते हैं. बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए जाते हैं. उनकी आवाज को दबा दिया जाता है.'
एमनेस्टी इंडिया ने अपने विडियो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है- '2018 में भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के साथ खड़े रहने वालों का तेजी से दमन किया गया है. इस नए साल पर चलिए हम सब संवैधानिक मूल्यों के लिए खड़े हों और भारत की सरकार को कहें कि ये दमन अब बंद होना चाहिए.'
In 2018, India witnessed a massive crackdown on freedom of expression and human rights defenders. Let's stand up for our constitutional values this new year and tell the Indian government that its crackdown must end now. #AbkiBaarManavAdhikaar pic.twitter.com/e7YSIyLAfm
— Amnesty India (@AIIndia) January 4, 2019
इसके पहले पिछले साल दिसंबर में नसीरूद्दीन शाह ने एक बयान दिया था जिसमें कहा था कि वो अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी.
वहीं शाह के बयान पर अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा कि, 'मैं अभी जो सोच रहा हूं उसे व्यक्त करने में सक्षम हूं. मुझे लगता है कि हमारे देश में बोलने की स्वतंत्रता है, मैं विवाद से थोड़ा अनभिज्ञ हूं. इसलिए, उस पर बोलना मेरे लिए थोड़ा गैर-जिम्मेदाराना होगा.'
Actor Emraan Hashmi on Naseeruddin Shah's remark: I am able to express what I am thinking right now. I think there is freedom of speech in our country, I am a bit ignorant of the controversy. So, it will be a bit irresponsible of me to speak on that. pic.twitter.com/Ma3VbtxHXB
— ANI (@ANI) January 4, 2019
ये भी पढ़ें:
अपने घर, अपने देश के बारे में चिंता जताना अपराध कब से हो गया: नसीरूद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह के बचाव में आए अभिनेता आशुतोष राणा, कहा- किसी का सोशल ट्रायल नहीं होना चाहिए
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.