देश के सात हवाई अड्डों पर यात्रियों को चेकिंग से कुछ राहत मिलेगी. इन सात हवाई अड्डों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोच्चि हवाई अड्डे शामिल हैं.
इन एयरपोर्ट पर यात्रियों को अपने केबिन बैग यानी हैंड बैग के टैग पर सिक्योरिटी की मुहर नहीं लगवानी पड़ेगी.
कैसे मिली राहत?
यह फैसला घरेलू और इंटरनेशल दोनों ही एयरपोर्ट के लिए लिया गया है. यह बदलाव सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने किया है.
इससे पहले नागरिक उड्डयन सुरक्षा विनियामक (बीसीएएस) ने 23 जनवरी को मांग की थी कि इन 7 एयरपोर्ट पर इस व्यवस्था को खत्म किया जाए.All issues resolved; no more stamping of hand baggage at 7 airports from April 1. Delhi-Mumbai-Kolkata-Hyderabad-Ahmedabad-Bengaluru &Cochin
— Ashok Gajapathi Raju (@Ashok_Gajapathi) March 30, 2017
जिन सात शहरों में यह सुविधा दी जा रही है वे मेट्रो शहर हैं. चेन्नई अकेला ऐसा मेट्रो शहर है जहां यह सुविधा नहीं दी जा रही है.
विदेश में क्या है सिस्टम?
देश के ये 7 हवाई अड्डे कुल हवाई ट्रैफिक का 80 फीसदी ट्रैफिक कवर करते हैं. सीआईएसएफ की योजना है कि इस व्यवस्था को बचे हुए 52 एयरपोर्ट पर भी लागू किया जाए, जिसके लिए तैयारी की जाएगी.
अमेरिका और यूरोपियन यूनियन सहित किसी भी विकसित देश में हैंड बैग या बोर्डिंग पर स्टैंप नहीं लगाए जाते हैं.
इससे पहले सीआईएसएफ और बीसीएएस ने पिछले साल दिसंबर में भी 12 एयरपोर्ट्स पर एक हफ्ते तक एक पायलट प्रॉजेक्ट चलाया था. इस प्रोजेक्ट के तहत घरेलू यात्रियों के हैंड बैगेज पर सिक्यॉरिटी स्टांप नहीं लगाया गया था.
इस पूरे केस को SIT ने 10 दिन पहले सुलझा दिया. SIT टीम का नेतृत्व जम्मू के एसएसपी रमेश कुमार जल्ला कर रहे थे
कोर्ट ने कहा है कि संपत्ति की बिक्री 15 मई तक पूरी होनी चाहिए. बिक्री से प्राप्त राशि सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा कराई जाएगी.
पहले ही काम के भारी बोझ से दबी इस लैब के लिए कठुआ ने कुछ पुलिसवालों ने जांच को और मुश्किल बना दिया था
इसका स्ट्रक्चर स्टील, कंक्रीट और एक्रिलिक से बना हुआ है. इसका दो फ्लोर होंगे एक पानी के ऊपर और एक पानी के नीचे
आम लोगों की जानकारी से दूर हवाला नेटवर्क के बारे में जो तथ्य उभरकर सामने आए हैं, वे इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि हवाला नेटवर्क के इन गिरोहों को बेअसर करने के लिए जांच एजेंसियों को समन्वित प्रयास करने की जरूरत है.