पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) फ्रॉड केस में आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चौकसी के ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है. इसी के तहत पटना में गीतांजलि समूह के परिसरों पर शुक्रवार शाम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा और 2.25 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की.
Massive raids by the Enforcement Directorate against #NiravModi and #MehulChoksi continue, passports of both the accused suspended >>https://t.co/HckH4qYAAA#PNBScam #PNBFraudCase pic.twitter.com/2nlzUEEbtZ
— Doordarshan News (@DDNewsLive) February 17, 2018
ईडी से मिली जानकारी के मुताबिक, एजेंसी की टीम शुक्रवार देर शाम से महाराजा कॉम्पलेक्स में गीतांजलि के शोरूम पर छापेमारी कर रही थी. टीम ने वहां से 2.25 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है.
A #GitanjaliGems store in Patna was raided by ED officials late last night #PNBFraudCase pic.twitter.com/aSZo4fad6n
— ANI (@ANI) February 17, 2018
पटना में गीतांजलि ग्रुप का फ्रेंचाईजी विजय सिंह नाम के किसी शख्स के पास है. वह महालक्ष्मी जेवेल्स के नाम से यहां गीतांजलि के साथ कारोबार कर रहे हैं. इस मामले में विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से चार हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया. हालांकि मंत्रालय को यह जानकारी नहीं है कि नीरव अभी कहां है.
वहीं पीएनबी की शिकायत के आधार पर सीबीआई ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ नए सिरे से एफआईआर दर्ज कर उनका पता लगाने के लिए इंटरपोल से संपर्क किया है. अधिकारियों ने बताया कि पीएनबी की ओर से 13 फरवरी को मिली शिकायत के आधार पर नए सिरे से केस दर्ज किया गया है.
एफआईआर के मुताबिक, पीएनबी को हुआ कथित नुकसान 4,886 करोड़ रुपए से ज्यादा का है. एजेंसी ने मुंबई, पुणे, सूरत, जयपुर, हैदराबाद और कोयंबटूर में गीतांजली समूह के 20 परिसरों पर छापेमारी की है.
नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई या उससे संबंधित अन्य बैंकों से टिकट बुक कर रहे हैं तो 10 रुपए ट्रांजेक्शन चार्ज के अलावा अन्य टैक्स काटे जाएंगे
उबर सवारी का डाटा ड्राइवर के डाटाबेस में से नहीं हटाता था और यह हमेशा के लिए ड्राइवर के डाटाबेस में ही रह जाता था
अरुण जेटली ने फेसबुक पोस्ट लिख कर विपक्ष को आड़े हाथों लिया है और यह भी बताया है कि क्यों महाभियोग के नोटिस को अंत में खारिज ही होना था
MHT CET तीन घंटे का ऑफलाइन पेपर है जो DTE महाराष्ट्र द्वारा राज्य भर में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सों में प्रवेश के लिए हर साल आयोजित किया जाता है
कास्टिंग काउच लड़कियों के कन्सेंट से होता है, कहकर उन्होंने रेप जैसी स्थिति को नॉर्मलाइज करने की कोशिश की है