केरल में 'निपाह' नाम का वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. राज्य में अब तक ये वायरस करीब 12 लोगों की जान ले चुका है. कोझीकोड मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मंगलवार को दो और लोगों की निफा वायरस के कारण मौत हो गई है. दोनों मरीजों का आईसोलेशन वार्ड (अलग कर के) में इलाज चल रहा था और सैंपल्स भी टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं.
As of now, we have test results of 18 samples. 12 of them have been tested positive for #NipahVirus. 10 of them have already died. 2 of them are in critical condition. No new cases have been reported in the last 24 hours: Kerala Health minister KK Shailaja Teacher (File pic) pic.twitter.com/xDA6GG9lGF
— ANI (@ANI) May 22, 2018
Two more people suspected to be infected by #NipahVirus have died today in Kozhikode Medical College hospital. Both were being treated in the isolation ward. Samples sent for tests. #Kerala pic.twitter.com/4GQGBazhcn
— ANI (@ANI) May 22, 2018
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, लिनि नाम की 31 साल की नर्स की भी सोमवार को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वो भी निपाह वायरस की चपेट में आ गई थी. इससे पहले कालिकट जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया कि कुल 9 मौतें हुई हैं जिनमें 2 निपाह वायरस के कारण हुईं हैं. मृतकों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. जिला कलेक्टर यूवी जोस के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स बनाया गया है.
वहीं कोझीकोड जिले में पिछले दो हफ्ते में निपाह वायरस से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के के श्याला ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को एक बैठक भी की. उन्होंने कहा कि जिस वायरस से यह बीमारी फैली, उसके बारे में अबतक पता नहीं चल सका है. खून और अन्य नमूने पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए हैं. कुछ दिनों में टेस्ट का रिजल्ट आएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.