live
S M L

विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगता था नाइजीरियाई

पुलिस के मुताबिक अपनी भारतीय प्रेमिका के साथ मिलकर विदेशों में नौकरी के इच्छुक लोगों को ठगता था नाईजीरियाई नागरिक

Updated On: Aug 18, 2018 09:10 PM IST

Bhasha

0
विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगता था नाइजीरियाई

विदेशों में नौकरियां दिलाने के नाम पर लोगों को कथित रूप से ठगने वाले एक नाइजीरियाई नागरिक और उसकी भारतीय गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को पुलिस ने यह जानकारी दी.  पुलिस ने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के लिए इमासाउन हेनरी उमोरगबी और उसकी गर्लफ्रेंड शीला डे अलग-अलग वेबसाइटों से फर्जी बैंक खातों और डाटा का इस्तेमाल कर इस धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे थे.

पुलिस के अनुसार दोनों भारत के बाहर नौकरी के इच्छुक लोगों को रोजगार अवसरों के संबंध में ईमेल भेजते थे. आकर्षक नौकरियों की पेशकश कर वे पीड़ितों का विश्वास जीतने के बाद वीजा प्रक्रिया,वर्क परमिट आवेदन और यात्रा खर्चो के नाम पर पीड़ितों से रुपए देने के लिए कहते थे.

पुलिस ने बताया कि नौकरी चाहने वाले लोग इन दोनों द्वारा उपलब्ध कराए गए खाते में रुपए जमा करा देते थे. इसके बाद ये दोनों पैसे लेकर गायब हो जाते थे. द्वारका के रहने वाले एक व्यक्ति ने इन दोनोंक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत के आधार पर एक विशेष टीम गठित की गई और इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi