live
S M L

राफेल डील पर अखबार ने आधा सच प्रकाशित किया है: निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण कहा 'क्या ये एक पत्रकार की जिम्मेदारी नहीं है कि वह प्रकाशित करने से पहले इसकी जांच कर लें? या कम से कम यह कहें कि हमने मंत्रालय से जवाब पाने की कोशिश की.'

Updated On: Feb 08, 2019 09:19 PM IST

FP Staff

0
राफेल डील पर अखबार ने आधा सच प्रकाशित किया है: निर्मला सीतारमण

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अखबार ने जो तत्कालीन रक्षा सचिव के बारे में जो 5 बाते छापीं, उन्होंने पूरी बात नहीं बताई. वे जो खुलासा कर रहे हैं उसके बारे में उन्हें आगे भी बताना चाहिए.

आगे उन्होंने कहा 'क्या ये एक पत्रकार की जिम्मेदारी नहीं है कि वह प्रकाशित करने से पहले इसकी जांच कर लें? या कम से कम यह कहें कि हमने मंत्रालय से जवाब पाने की कोशिश की, उन्होंने जवाब नहीं दिया और इसलिए, वे केवल इसे प्रकाशित कर रहे हैं. उन्होंने आधा सच प्रकाशित किया है.'

आगे बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा 'यदि पीएमओ एक मामले का पीछा करते हुए कहता है कि प्रगति क्या है? यह कितनी दूर हो रहा है? यहां क्या हो रहा है? क्या यह फ्रांस में हो रहा है? क्या आप सभी आगे बढ़ रहे हैं? इसे हस्तक्षेप के रूप में नहीं माना जा सकता है.'

राफेल डील पर सरकार की तरफ से सफाई पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा 'उन्होंने आधा सच प्रकाशित किया है. मेरा संदेह है, वे पाठक के मन में संदेह पैदा करना चाहते थे... मेरे लिए, यह लोगों द्वारा एक प्रयास दिखता है कि क्या यह खुद के लिए कर रहे हैं या इस मामले में चल रहे कुछ कॉर्पोरेट युद्ध का जवाब है.'

गौरतलब है कि द हिंदू अखबार ने राफेल डील पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2015 जब रक्षा मंत्रालय इस डील पर फ्रांस से बातचीत कर रहा था तो इसके समानांतर पीएमओ ने भी फ्रांस से बातचीत शुरू कर दी थी. इसके बारे में रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने विरोध जताते हुए मनोहर पर्रिकर को नोट लिखा था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi