News18 Rising India में फारूक अब्दुल्ला ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से सवाल-जवाब के दौरान रेल में सफाई का मसला उठाया. जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने अपने निजी अनुभव का हवाला देते हुए यह सवाल रेल मंत्री से पूछा. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पीयूष गोयल से पूछा- मैंने कई बार दिल्ली से जम्मू और जम्मू से दिल्ली की यात्रा की है. एसी कम्पार्टमेंट की बात करूं तो वह यात्रियों को बीमार कर देना वाला है. चादरें, तकिये बेहद गंदे हैं. मैं चाहता हूं कि रेल मंत्रालय इस दिशा में काम करें. मैं स्टेशन की बात नहीं कर रहा हूं.
#News18RisingIndia | केंद्र ने आंध्र प्रदेश की काफी मदद की है: @PiyushGoyal. लाइव देखें- https://t.co/WAX4I6p94f @bhupendrachaube @awasthis @KishoreAjwani @AMISHDEVGAN @singhppratap pic.twitter.com/6lzwVJsmqG
— News18 India (@News18India) March 16, 2018
उनके सवाल के जवाब में पीयूष गोयल ने कहा कि हो सकता है कि उनका अनुभव थोड़ा पुराना हो. उन्होंने कहा कि अपने विभाग के कई लोगों को ड्यूटी पर लगा रखा है कि वो रेल में सफर करें और हालात का जायजा लें.
इससे पहले रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2025 तक भारत के पास दुनिया का सबसे अच्छा रेलवे सिस्टम होगा. उन्होंने कहा कि इसमें सुरक्षा, आराम और बजट का खास ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा रेल नेटवर्क डेवलप करने की कोशिश कर रह हैं जहां अमीर व्यक्ति आराम से सफर कर सके और जो गरीब व्यक्ति के बजट में आ सके.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.