देश के सबसे बड़े मीडिया समूह नेटवर्क 18 के 'राइजिंग इंडिया समिट' के दूसरे दिन शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत उदय के सपने के सामने खड़ी चुनौतियों पर चर्चा की.
गृह मंत्री ने इसमें कश्मीर में जारी उग्रवाद और आतंकवाद को लेकर भी अपनी राय रखी. उससे निपटने के उपायों और कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया. घाटी में फैले जिहाद को लेकर उन्होंने कहा, कश्मीर के बच्चे हमारे बच्चे हैं. उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्हें जिहाद का पाठ पढ़ाते हो तो मैं कहूंगा कि पहले तुम जिहाद करो तब हमारे बच्चों को यह शिक्षा दो.
गृहमंत्री सिंह ने आगे कहा, बड़ी-बड़ी कुर्सियों पर बैठकर जिहाद सिखाते हैं, लीडर बनते हैं. स्टोन पेल्टिंग में शामिल 9000 से ज्यादा बच्चों के नाम शामिल थे, मैंने कहा कि जो छोटे बच्चे हैं उन्होंने किसी के बहकावे में आकर स्टोन पेल्टिंग की है उन्हें बरी करें. उन्हें जेल में मत डालो.
#News18RisingIndia |जैसे हमारे बच्चे है वैसे कश्मीर के बच्चे भी हमारे है: @rajnathsingh. लाइव देखें- https://t.co/WAX4I6p94f @awasthis @KishoreAjwani @AMISHDEVGAN @PMOIndia pic.twitter.com/gFFRBn5Oco
— News18 India (@News18India) March 17, 2018
कश्मीर की समस्या निपटाने के बारे में गृहमंत्री ने कहा, कश्मीर का हम स्थायी समाधान चाहते हैं. इसलिए हमनें बातचीत के लिए दिनेश्वर शर्मा को स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव तय किया है. कश्मीर हमारा था, है और रहेगा. कोई ताकत उसे हमसे अलग नहीं कर सकती.
दोस्त बदल जाते हैं, पड़ोसी नहीं
पाकिस्तान को लेकर भी गृहमंत्री ने बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, पाकिस्तान हाफिज सईद को राजनीतिक संरक्षण दे रहा है, वह चुनाव लड़ेगा वहां की पार्लियामेंट में बैठेगा. पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क को पालता है. इन टेररिस्ट संगठनों ने कितने लोगों की हत्या की है. इतना कुछ के बावजूद पाकिस्तान है कि मानता ही नहीं.
#News18RisingIndia |राम मंदिर पर कोर्ट का फैसला मान्य है: @rajnathsingh. लाइव देखें- https://t.co/WAX4I6p94f @awasthis @KishoreAjwani @AMISHDEVGAN @PMOIndia pic.twitter.com/aDnhDpUch8
— News18 India (@News18India) March 17, 2018
साथ ही गृह मंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि भारत पड़ोसी देश के साथ अच्छे संबंध चाहता है. सिंह ने कहा, जहां तक इंटेंशन की बात है तो हम चाहते हैं कि पड़ोसियों से अपने रिश्ते बनाकर रखें. वाजपेयी कहा करते थे कि दोस्त बदल जाते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदलते इसलिए अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखें.
नक्सलवाद में आई कमी
आतंकवाद के मुद्दे पर गृहमंत्री ने कहा, टेररिज्म के मुद्दे पर पहले के प्रधानमंत्रियों ने भी काम किए हैं लेकिन हमारे पीएम ने अंतरराष्ट्रीय देशों को इस समस्या के खिलाफ एकजुट करने में सफलता हासिल की है.
#News18RisingIndia : प्रधानमंत्री ने दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट किया @rajnathsingh. लाइव देखें- https://t.co/WAX4I6p94f @awasthis @KishoreAjwani @AMISHDEVGAN @PMOIndia pic.twitter.com/ia2ei4oebB
— News18 India (@News18India) March 17, 2018
सिंह के मुताबिक, मैं यह नहीं कहना चाहूंगा कि जो भी कामयाबी हमें हासिल हुई है वह केवल हमारे प्रयासों से हुई है. पहले की सरकारों ने भी काम किए हैं. नक्सलिस्म जो हमारी आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बना था उसपर हमें बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मैं यह नहीं कह रहा कि वारदातें नहीं हो रही हैं लेकिन नक्सल घटनाओं में काफी कमी आई है.
राइजिंग इंडिया समिट के दूसरे दिन का कार्यक्रम शनिवार 10 बजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ बातचीत से शुरू हुआ. इसके अलावा फिल्मी सितारे कंगना रनौत, रणबीर सिंह भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. वहीं शाम को खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी समिट में हिस्सा लेंगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.