ऑनर किलिंग यानी झूठी शान की खातिर हत्या के एक संदिग्ध मामले में अपराधियों के एक गिरोह द्वारा अपहृत नवविवाहित पुरुष का शव कोल्लम जिले के थेनमला के पास एक नदी से बरामद किया गया.
व्यक्ति का अपहरण कथित तौर पर उसकी पत्नी के परिवार वालों की ओर से भेजे बदमाशों ने किया था. पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय पीड़ित का उसके एक रिश्तेदार के साथ अपहरण कोट्टायम जिले के मन्नानाम से किया गया था. उसकी हत्या के बाद से उसके परिवार वाले व्यापक प्रदर्शन कर रहे हैं.
पीड़ित के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि केविन पी जोसफ की मौत पुलिस की लापरवाही के चलते हुई क्योंकि उसकी पत्नी की शिकायत के आधार पर उन्होंने जांच करने से इनकार कर दिया था. केविन का शव सोमवार सुबह थेनमला से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर चलीयाक्कारा में एक नदी से बरामद किया गया.
घटना के सिलसिले में 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि केविन और उसके रिश्तेदार अनीश का तीन वाहनों पर आए कुछ लोगों ने रविवार को अपहरण कर लिया था. अनीश को प्रताड़ित करने के बाद उसे सड़क किनारे छोड़ दिया गया. उसे यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
केविन और उसकी पत्नी कोट्टायम में एक कॉलेज में पढ़ते थे. दोनों ने हाल ही में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर एट्टुमनूर के रजिस्टार कार्यालय में शादी कर ली थी.
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है