live
S M L

साईं बाबा के भक्तों को नई सौगात, दिल्ली से शिरडी स्पाइसजेट ने शुरू की उड़ान सेवा

साईं भक्तों के लिए शिरडी में बाबा के दर्शन के लिए जाना अब और भी आसान हो गया है.

Updated On: Oct 01, 2018 09:56 PM IST

Bhasha

0
साईं बाबा के भक्तों को नई सौगात, दिल्ली से शिरडी स्पाइसजेट ने शुरू की उड़ान सेवा

साईं भक्तों के लिए शिरडी में बाबा के दर्शन के लिए जाना अब और भी आसान हो गया है. स्पाइसजेट ने शिरडी के लिए अपनी उड़ान सेवा की शुरुआत की है. जिससे यात्री दिल्ली से शिरडी की दूरी फ्लाइट के जरिए कुछ ही घंटों में तय कर सकते हैं.

कम किराए वाली उड़ान सेवा स्पाइसजेट ने साई भक्तों को नई सौगात देते हुए नई दिल्ली से शिरडी के लिए सोमवार को अपनी पहली उड़ान भरी. इस उड़ान के जरिए स्पाइसजेट ने 133 यात्रियों को शिरडी पहुंचाया. महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) के प्रबंध निदेशक अनिल पाटिल ने कहा कि दिल्ली से दोपहर एक बजे बोइंग 737 विमान ने उड़ान भरी और दो बजकर 55 मिनट पर शिरडी हवाईअड्डे पर उतर गया. उन्होंने कहा कि यही विमान शाम साढ़े पांच बजे 117 यात्रियों को लेकर दिल्ली लौटा.

यह भी संयोग की बात है कि शिरडी हवाईअड्डे के संचालन को भी एक अक्टूबर को साल भर पूरा हो गया. स्पाइसजेट के अलावा एयर इंडिया की क्षेत्रीय शाखा अलायंस एयर भी शिरडी हवाईअड्डे से अपनी सेवाओं का संचालन करती है. अहमदनगर जिले में स्थित साईं बाबा के इस मंदिर में दर्शन के लिए हर दिन करीब 60,000 श्रद्धालु आते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi