यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का गुणगान भले ही अब यूपी में कम हो गया हो, लेकिन विदेशों में अब भी जारी है. नेपाल के एफएम रेडियो स्टेशन पर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव का गुणगान किया जा रहा है. और तो और मौजूदा सरकार की नीतियों की आलोचना भी की जा रही है.
मामले को संज्ञान में लेते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जांच के आदेश दे दिए हैं. एफएम रेडियो पर अखिलेश की तारीफ जिले के तराई बेल्ट में समाजवादी पार्टी को ऑक्सीजन देने का काम कर रहा है.
दरअसल,यूपी के कई जिले जैसे सिद्धार्थनगर नेपाल की सीमा से सटते हैं. ऐसे में नेपाल सीमा से सटे हुए भारतीय जिलों के लोगों को प्रभावित करने के लिए अब समाजवादी पार्टी नेपाली एफएम का सहारा ले रही है. नेपाली एफएम में इस तरह से वोटों को प्रभावित करने की जानकारी होने के बाद अब बीजेपी सरकार जल्द इस पर रोक लगाने की बात कह रही है.
नेपाली एफएम को सुनने वाले ये लोग नेपाली नागरिक नहीं, बल्कि भारतीय नागरिक हैं. नेपाल से प्रसारित होने वाला एफएम भारतीय क्षेत्रों में कई किलोमीटर तक सुनाई देता है, जिसको देखते हुए भारतीय क्षेत्रों के व्यापारी और नेता चुनाव में इन नेपाली एफएम में विज्ञापन देकर अपना प्रचार-प्रसार कराते हैं.
इस मामले में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं स्थानीय विधायक व हिन्दू युवा वाहनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने घटना को अतिसंवेदनशील बताते हुए आईएसआई की साजिश करार दिया है.
(न्यूज 18 के लिए परवेज की रिपोर्ट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.