live
S M L

NEET MDS 2019 result: नतीजे घोषित, यहां करें चेक

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने National Eligibility cum Entrance Test (NEET) MDS result घोषित कर दिए हैं

Updated On: Jan 15, 2019 04:24 PM IST

FP Staff

0
NEET MDS 2019 result: नतीजे घोषित, यहां करें चेक

NEET MDS 2019 result: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने National Eligibility cum Entrance Test (NEET) MDS result घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में रोलनंबर, स्कोर और रेंक के साथ घोषित किए गए हैं. वहीं उम्मीदवारों के इंडिविजुअल स्कोर कार्ड 19 जनवरी को जारी किए जाएंगे.

NEET MDS के एग्जाम 14 दिसंबर, 2018 में कंडक्ट कराए गए थे. NEET-MDS देश भर में डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए कराए जाने वाला एलिजिबिलिटी एग्जाम होता है. जिन उम्मीदवारों को इस एग्जाम में सफलता मिली है, वो अब 50% ऑल इंडिया कोटा सीट्स और 50% स्टेट कोटा सीट्स के काउंसलिंग सेशन में हिस्सा ले सकेंगे. बताया जा रहा है कि अब NEET PG रिजल्ट्स की घोषणा 31 जनवरी से पहले की जा सकती है.

NEET MDS 2019 result: ऐसे करें चेक

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.

- होमपेज पर NBE results कॉलम के नीचे NEET-MDS पर क्लिक करें.

- इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा.

- अपना रोल नंबर खोजें.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi