live
S M L

दिल्ली वायु प्रदूषण: राहुल गांधी ने की लोगों से अपील, इसे कम करना हमारी जिम्मेदारी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता को एक गंभीर समस्या करार दिया

Updated On: Oct 22, 2018 08:17 AM IST

Bhasha

0
दिल्ली वायु प्रदूषण: राहुल गांधी ने की लोगों से अपील, इसे कम करना हमारी जिम्मेदारी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता को एक गंभीर समस्या करार दिया और राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तरों को कम करने के लिए सामूहिक कदम उठाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देशवासियों की मदद के बिना कोई सरकार खुद से लोगों को स्वच्छ वायु सुनश्चित नहीं कर सकती है. राहुल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या है. यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने आस पास के प्रदूषण को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठाएं. देशवासियों के सहयोग के बिना कोई भी सरकार, वायु प्रदूषण से निजात नहीं दिला सकती.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मैंने कुछ दिन पहले अपने फेसबुक पेज पर पंजाब के किसान गुरबचन सिंह के वायु प्रदूषण को रोकने की मुहिम के बारे में बताया था. ऐसे कई गुरबचन हमारे आस पास हैं. हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने अंदर भी ऐसी भावना पैदा करनी होगी. यह ना सिर्फ इस पीढ़ी की बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों की सुख या दुःख को निर्धारित करेगा. अब जागने का समय है.

गौरतलब है दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को 'खराब' और 'बहुत खराब' श्रेणी के बीच आ गई थी. साथ ही अधिकारियों ने आने वाले दिनों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर रहने की चेतावनी दी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi