कोहिमा में नेफियू रियो ने गुरुवार को नगालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही वे नगालैंड के पहले नेता बन गए जिन्होंने राजभवन के बाहर शपथ ली हो. राज्यपाल पीबी आचार्य ने रियो और 11 अन्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
#WATCH Swearing-in ceremony of Nagaland CM designate Neiphiu Rio & others in Kohima https://t.co/vqQaAfCSSt
— ANI (@ANI) March 8, 2018
यह पहली बार है जब नगालैंड की पूरी सरकार ने राजभवन के बाहर कोहिमा लोकल ग्राउंड में शपथ ली हो. यह लोकल ग्राउंड ऐतिहासिक है क्योंकि 1 दिसंबर 1963 को तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने नगालैंड राज्य की घोषणा की थी.
Neiphiu Rio sworn-in as the CM of Nagaland in Kohima. pic.twitter.com/bIiT0af0j9
— ANI (@ANI) March 8, 2018
दूसरी और राजभवन के दरबार हॉल में भी पूरी गहमागहमी देखी गई क्योंकि शपथ को लेकर वीवीआईपी, वीआईपी और शीर्ष नौकरशाहों का आना जाना लगा रहा. ऐसा पहली बार हुआ जब प्रदेश सरकार ने अखबारों में विज्ञापन देकर शपथ ग्रहण समारोह में आम लोगों को भी न्यौता.
बड़ी हस्तियां हुईं शामिल
रियो के शपथ कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. इनमें मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, अरुणाचल के सीएम प्रेमा खाडू, असम के सर्वानंद सोनोवाल, मेघालय के कोनरॉड संगमा के नाम प्रमुख हैं.
CM of Manipur N Biren Singh, CM of Arunachal Pradesh Pema Khandu, CM of Assam Sarbananda Sonowal and CM of Meghalaya Conrad Sangma at the oath ceremony of Nagaland CM designate Neiphiu Rio in Kohima. pic.twitter.com/yjRrU39aTp
— ANI (@ANI) March 8, 2018
मुख्यमंत्रियों के अलावा दिल्ली से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्यमंत्री किरन रिजिजु, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी महासचिव राममाधव भी शपथ समारोह में शामिल हुए.
कैसे बनी बीजेपी-एनडीपीपी की सरकार
एनडीपीपी और बीजेपी ने 32 विधायकों की मदद से नगालैंड में सरकार बनाई. इन दोनों पार्टियों की सरकार पीपल्स डेमोक्रेटिक एलायंस के बैनर तले बनी है. राज्यपाल ने सीएम रियो को 16 मार्च तक बहुमत सिद्ध करने का वक्त दिया है. बीजेपी ने अपनी 15 साल पुरानी सहयोगी पार्टी नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) से नाता तोड़कर इस बार एनडीपीपी के साथ चुनाव लड़ा था. बीजेपी ने जहां 11 सीटें जीतीं तो एनडीपीपी ने 16 सीटें. नगा पीपल्स फ्रंट को 27 सीटें मिलीं और अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.