live
S M L

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 10 नक्सली ढेर, 11 हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में करीब 10 नक्सलियों को मार गिराया गया है

Updated On: Feb 07, 2019 01:40 PM IST

FP Staff

0
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 10 नक्सली ढेर, 11 हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में करीब 10 नक्सलियों को मार गिराया गया है. साथ ही उनके पास से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं. बीजापुर के एसपी मोहित गर्ग ने कहा है कि एसटीएफ और डीआरजी के साथ हुई मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है. साथ ही नक्सलियों के पास से 11 हथियार भी बरामद किए गए हैं.

बताया जा रहा है कि भैरमगढ़ के माढ़ के जंगल में हुई इस मुठभेड़ में मारे गए नकसलियों की संख्या बढ़ सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि इस जगह पर नक्सलियों की ट्रेनिंग चल रही है. उन्हें लगातार ट्रैक भी किया जा रहा था और मौका देखकर नक्सलियों की घेर लिया गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi