नवजोत सिंह सिद्धू के दिन शायद अच्छे नहीं चल रहे. एक के बाद दूसरे विवाद में फंस जाना उनकी आदत सी हो गई है. नया मामला वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का है. बीते दिनों पाकिस्तान से लौटे नवजोत सिंह सिद्धू ने यहां पहुंचकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक ब्लैक पैट्रिज (काला तीतर पक्षी) तोहफे में दिया था. यह पक्षी खासकर वह पाकिस्तान से लेकर आए थे.
अब जब यह बात फैल गई तो पंजाब वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के वालंटियर संदीप जैन ने इसे वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट,1972 का उल्लंघन करार दिया है. संदीप जैन नेकहा, मुजे अखबारों से पता चला कि सिदधू पाकिस्तान से एक तीतर पक्षी लेकर आए हैं. और उसे मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को तोहफे में दिया है. यह वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट,1972 का उल्लंघन है.
Sandeep Jain, Volunteer, Wildlife Crime Control Bureau, Punjab: I got to know through newspapers that Punjab Minister Navjot Singh Sidhu brought a stuffed Black Partridge (Pic 2) from Pakistan & gifted it to Punjab CM. This is violation of Wildlife Protection Act 1972. pic.twitter.com/cbn97IfFYM
— ANI (@ANI) December 14, 2018
मैंने फिलहाल वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो में इसकी शिकायत कर दी है. ब्यूरो यह जांच करेगी कि कैसे एक काला तीतर पाकिस्तान से पंजाब लाया गया और इतने दिनों तक रखा गया. बिना किसी अनुमति के जानवर या पक्षी या शरीर के अंगों को रखना अवैध है.
Sandeep Jain: I have registered a complaint with Wildlife Crime Control Bureau, New Delhi demanding a probe on how the Black Partridge was brought from Pakistan and kept in Punjab for so long. It's illegal to keep an animal or a bird or their body parts without any permission. https://t.co/GK7E2ho8Ms
— ANI (@ANI) December 14, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.