भारत और पाकिस्तान द्वारा करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की घोषणा के बाद से भारत में राजनीति का दौर शुरु हो गया है. एक तरफ जहां कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पाकिस्तान यात्रा को इसका श्रेय देने में लगे हैं, तो वहीं बीजेपी इसके लिए खुद की पीठ थपथपा रही है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व किक्रेटर इमरान खान के शपथ ग्रहण में जाने और पाकिस्तान सेना प्रमुख को गले लगाने की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू का देश में खुब विरोध हुआ था. अपनी पाक यात्रा का जिक्र करते हुए सिद्धू ने कहा: जब मैं पहली बार पाकिस्तान गया था और करतारपुर कॉरिडोर के लिए उनसे वादा करने की बात की थी, तो आलोचकों ने मेरा मज़ाक उड़ाया था. मुझ पर हंसे थे और अब वही लोग अपना ही थूका हुआ चाट रहे हैं और अपनी बात से मुकर रहे हैं.
Navjot Singh Sidhu: When I first went to Pakistan and talked about them promising #KartarpurCorridor, the critics mocked and made fun of me, now the same people are licking their own spit and taking U-turns pic.twitter.com/c23Mlm5uSH
— ANI (@ANI) November 30, 2018
इसके साथ ही पाकिस्तान यात्रा के बारे में उनकी पार्टी में क्या राय थी इस पर सिद्धू ने खुलकर कहा. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा था कि उन्होंने सिद्धू को पाकिस्तान जाने से मना किया था. इसके बारे में सिद्धू ने कहा- ओके. लेकिन मुझे कम से कम 20 कांग्रेसी नेताओं ने मुझे जाने के लिए कहा था. केंद्रीय नेताओं ने मुझे जाने के लिए कहा था. पंजाब के मुख्यमंत्री मेरे पिता समान हैं. मैंने उन्हें कहा था कि मैंने उन्हें वादा कर दिया है कि मैं जाउंगा.
Navjot Sidhu on Punjab CM saying he asked Sidhu to not go to Pakistan: Ok, but atleast 20 Congress leaders asked me to go, Central leadership asked me to go. Punjab CM is like my father, I told him that I had already promised them(Pakistan) that I will go pic.twitter.com/zx2oUf8UII
— ANI (@ANI) November 30, 2018
बीते बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखी गई. केंद्र सरकार ने 22 नवंबर को अगले साल होने वाले गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर कॉरिडोर निर्माण का फैसला किया था. भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी उसी दिन यह घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवंबर को अपने क्षेत्र में इस कॉरिडोर के बनने की आधारशिला रखेंगे.
यह भी पढ़ें: इमरान साब! करतारपुर में आप 22 गज के रिश्तों के कॉरिडोर का दरवाजा खटखटाना भूल गए
नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान की तरफ से आधारशिला रखने के समय दोबारा पाकिस्तान गए थे. इसके लिए भी उनकी खुब आलोचना हुई थी. हालांकि पाकिस्तान ने सिद्धू के अलावा इसमें शामिल होने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी न्योता भेजा था. मगर दोनों ने विभिन्न कारणों से इसमें शरीक होने से असमर्थता जताई थी.
यह भी पढ़ें: 'दोस्त' इमरान के बुलावे पर फिर पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू, करतारपुर कॉरिडोर कार्यक्रम में होंगे शरीक
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.