दिल्ली में नाले में एक सफाईकर्मी की दम घुटने से मौत हो गई. जिसको लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लेने के बाद दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. दरअसल, उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर में नाले को साफ करने के लिए उतरे एक सफाईकर्मी की मौत हो गई. सफाईकर्मी की उम्र 37 साल थी.
National Human Rights Commission issues notice to the Delhi government after taking suo motu cognisance of media reports that a 37-year worker died on Sunday afternoon after he entered a drain to clean it in north Delhi’s Timarpur pic.twitter.com/zVtyf1EV5k
— ANI (@ANI) January 21, 2019
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नाला दिल्ली सरकार के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के तहत आता है. वहीं दिल्ली सरकार पर आरोप लगा है कि बिना सुरक्षा उपकरणों के चलते पिछले दो सालों में दिल्ली में सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई के कारण 22 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं इस मामले को लेकर उत्तरी दिल्ली की डीसीपी नूपुर प्रसाद ने कहा कि मैनुअल स्कैवेंजर्स अधिनियम की धारा 7 और 9 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में उनका कहना है कि मौके पर मौजूद पांच सफाईकर्मियों को फेस मास्क, श्वास उपकरण, वर्दी और दूसरे सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.