गुजरात की क्वीन ट्रेन में टीटीई का जीएसटी के नाम पर 20 रुपए मांगते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीटीई जीएसटी लागू होने के चलते यात्रियों से 20 रुपए मांग रहा है. हालांकि सरकार ने साफ कर दिया है कि नॉन एसी ट्रेन की टिकट पर जीएसटी का कोई फर्क नहीं पड़ेगा. टीटीई के पैसे मांगने का कुछ यात्री विरोध भी करते हैं. लेकिन टीटीई कहता है ऐसा जीएसटी लागू होने के कारण हो रहा है
#WATCH Gujarat Queen train TTE collects Rs 20 each from passengers after #GST rollout. Passengers demand fare revision circular pic.twitter.com/l9PZ91kiCp
— ANI (@ANI_news) July 1, 2017
वीडियो में टीटीई लोगों से 20-20 रुपए एक्स्ट्रा मांग रहा है. उसका कहना है कि उसे गवर्नमेंट ऑफिशियल्स से ऐसा करने का निर्देश मिला है. टीटीई इसकी वजह जीएसटी बता रहा है.
पैसेंजर्स कहते हैं कि अगर ऐसा है तो 1 जुलाई के बाद बुक होने वाले टिकटों पर एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा. इससे पहले के टिकटों पर नहीं, लेकिन टीटीई उनकी बात नहीं मानता.
कुछ पैसेंजर्स जब नियमों में बदलाव या किराया बढ़ाए जाने का सर्कुलर दिखाने को कहते हैं. इस पर टीटी कोई जवाब नहीं देता. वह पैसेंजर्स से फिर 20-20 रुपए देने को कहता है. पैसेंजर्स सर्कुलर दिखाने की जिद पर अड़े रहते हैं तो टीटीई कहता है कि पेपर बांटकर सबको बताऊं क्या? इस पर पैसेंजर्स कहते हैं कि पेपर में तो ऐसा कुछ नहीं दिया.
इस बीच एक पैसेंजर टीटी से रसीद मांगता है, तो वह कहता है रसीद दूंगा. पीछे बैठे पैसेंजर्स से पूछो उन्हें 400 की रसीद दी. हालांकि, वह यह साफ नहीं करता कि रसीद में जीएसटी की वजह से ज्यादा पैसे वसूलने का ब्योरा देगा.
पीएम मोदी आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने के बाद पहली बार बेगूसराय आए थे जिसे सवर्णों का गढ़ माना जाता रहा है.
पार्टी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं कर सकती और अपने जवानों और सरकार के साथ खड़ी है
कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं
मोहम्मद शमी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.