live
S M L

संसद के सेंट्रल हॉल में होगा अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर का अनावरण, पीएम मोदी भी लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

Updated On: Feb 12, 2019 08:36 AM IST

FP Staff

0
संसद के सेंट्रल हॉल में होगा अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर का अनावरण, पीएम मोदी भी लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. संसद के सेंट्रल हॉल में अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर का अनावरण किया जाएगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जरिए अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद तस्वीर का अनावरण होगा.

संसद में ये कार्यक्रम आज 10 बजे से शुरू होगा. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के सेंट्रल हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र का अनावरण करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सोमवार को अपने-अपने सदन में इसकी जानकारी दी.

महाजन ने लोकसभा में सदस्यों को सूचित करते हुए कहा कि मंगलवार को सुबह दस बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के केंद्रीय कक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र का अनावरण करेंगे. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने उच्च सदन में इस आशय की सूचना सदस्यों को दी.

प्रतिमा अनावरण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा में कुरुक्षेत्र के दौरे पर भी जाएंगे. कुरुक्षेत्र में पीएम स्वच्छ शक्ति 2019 कार्यक्रम में भागीदारी लेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi