मोदी आज अहमदाबाद में आबे की मेजबानी करेंगे. यहां से दोनों प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे. इसके बाद मोदी उनका साबरमती आश्रम में स्वागत करेंगे. यहां आबे के सम्मान में डिनर होगा
अहमदाबाद में दोनों प्रधानमंत्रियों का आठ किलोमीटर लंबा रोड शो होगा. ये रोड शो अहमदाबाद हवाई अड्डे से शुरू होगा और साबरमती आश्रम पर खत्म होगा.
शिंजो आबे आज भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. आबे और मोदी 12वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
आबे सूजुकी मोटर्स की एक कार फैक्ट्री और लीथियम-आयाेन बैटरी प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे. गुरुवार को ही मोदी-आबे इंडिया-जापान बिजनेस फोरम में स्पीच देंगे.
16वीं शताब्दी में बनी सीदी सैयद मस्जिद जालीदार नक्काशी के लिए मशहूर है. पीएम यहां शाम के वक्त के जाएंगे.
ऊंचाई से देखने पर पूरा शहर दुल्हन की तरह सजा दिखाई दे रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल को सुबह नौ बजे कर्नाटक बीजेपी के सभी जन प्रतिनिधियों, विधानसभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए संवाद करेंगे
उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है
उनके खिलाफ मैदान में बीजेपी की तरफ वर्तमान विधायक बीएन विजयकुमार हैं
कर्ज वसूली के लिए बैंक डिटेक्टिव एजेंसी भी हायर कर रहा है और गांधीगीरी पर भी चल रहा है
सीबीआई ने शिमला के कोटखाई इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या के नौ महीने पुराने मामले को सुलझाते हुए हिमाचल प्रदेश के 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है