live
S M L

पीएम मोदी ने सफल मिसाइल टेस्ट के लिए वैज्ञानिकों को दी बधाई

नरेंद्र मोदी ने ट्ववीट कर वैज्ञानिकों को बधाई दी

Updated On: Mar 02, 2017 03:14 PM IST

FP Staff

0
पीएम मोदी ने सफल मिसाइल टेस्ट के लिए वैज्ञानिकों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए गुरूवार को रक्षा वैज्ञानिकों की प्रशंसा की. उन्होंने और कहा कि, 'यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है.'

मोदी ने ट्वीट कर रक्षा वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए लिखा, ‘रक्षा क्षमता वाले बैलिस्टिक मिसाइल के सफल प्रदर्शन के लिए  हमारे वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई.’

इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘इसके साथ ही भारत अब ऐसी क्षमता वाले पांच देशों के चुनिंदा समूह में शामिल हो गया है. यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है.'

भारत ने देश में बने सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का बुधवार को सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया था. यह मिसाइल कम उंचाई पर सामने से आने वाली किसी भी दुश्मन मिसाइल को नष्ट करने में सक्षम है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi