साल 2016 में 28-29 सितंबर की रात में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जो सर्जिकल स्ट्राइक किया था, आज उसके दो साल पूरे हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर जोधपुर मिलिट्री स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पीएम यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं.
पीएम ने यहां आर्मी की प्रदर्शनी 'पराक्रम पर्व' का उद्घाटन किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आज राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर में तीनों सेनाओं के टॉप कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने करेंगे.
पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. पाकिस्तान पर सेना की गई सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह पर 'पराक्रम पर्व' के तहत यह प्रदर्शनी कोणार्क कोर में आयोजित की जा रही है. इस प्रदर्शनी के बाद पीएम मोदी युद्ध स्मारक पर जांबाज शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी. यहां उन्होंने विजिटर बुक पर अपने हस्ताक्षर किए.
Jodhpur: Prime Minister Narendra Modi lays wreath at Konark War Memorial. #Rajasthan pic.twitter.com/ExoFRv1kh8
— ANI (@ANI) September 28, 2018
इसके पहले पीएम मोदी को जोधपुर एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
Jodhpur: Prime Minister Narendra Modi accorded 'guard of honour' at Jodhpur airport. He will inaugurate Army exhibition 'Parakarm Parv' at Jodhpur Military Station and also attend the Combined Commanders' Conference today. #Rajasthan pic.twitter.com/eE3HfNLXSF
— ANI (@ANI) September 28, 2018
पीएम मोदी ने यहां एयरफोर्स स्टेशन पर भी समय बिताया और यहां की विजिटर बुक में हस्ताक्षर भी किए. पीएम ने कोणार्क स्टेडियम का भी दौरा किया.
सेना की ओर से यह सर्जिकल स्ट्राइक, जम्मू और कश्मीर स्थित उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद की गई थी जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों के सात ठिकाने नष्ट कर दिए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.