live
S M L

थैंक्यू इंडिया: वो जांबाज जो दलाई लामा को चीन के शिकंजे से बचाकर भारत लाया

पहले ये आयोजन दिल्ली में होने वाला मगर अब ये हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित होगा

Updated On: Mar 28, 2018 01:30 PM IST

FP Staff

0
थैंक्यू इंडिया: वो जांबाज जो दलाई लामा को चीन के शिकंजे से बचाकर भारत लाया

असम राइफल के रिटायर्ड हवलदार नरेंद्र चंद्र दास 31 मार्च को होने वाले थैंक्यू इंडिया इंवेंट में शामिल होंगे. 79 साल के नरेंद्र चंद्र दास और कोई नहीं बल्की वो शख्स हैं जो 1959 में दलाई लामा को चीनी हमले से बचाकर तिब्बत से भारत लाए थे. दलाई लामा को भारत आए हुए 60 साल पूरे होने पर तिब्बत सरकार 31 मार्च को थैंक्यू इंडिया इवेंट आयोजित कर रही है. पहले ये आयोजन दिल्ली में होने वाला था मगर अब ये हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित होगा.

नरेंद्र चंद्र दास ने बचाई थी दलाई लामा की जान

1959 में चीन ने दलाई लामा को बंधक बनाने की कोशिश की थी जिसके बाद उन्होंने वहां से भारत आने का फैसला किया. उस समय वो नरेंद्र दास और उनका ग्रूप ही था जो दलाई लामा की जान बचाकर उनको सुरक्षित भारत लाए थे. नरेंद्र चंद्र दास उस समय 20 साल के थे और 1957 में वह असम राइफल में शामिल हुए थे.

इससे पहले 2017 में जब दलाई लामा दास से मिले तो फूट-फूटकर रोने लगे थे. उस दोरान वो दास से एक समारोह में मिले थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi