अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के आरोंपों को पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए अब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री भी नाना पाटेकर के समर्थन में उतर आए हैं. दरअसल महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री दीपक केसरकर का कहना है कि तनुश्री के साथ हुए हादसों के कारण उन्हें सुरक्षा दी गई है. नाना पाटेकर की वजह से नहीं.
दीपक केसरकर का कहना है कि जब तक किसी के खिलाफ कोई शिकायत न हो तो आप उस व्यक्ति पर आरोप नहीं लगा सकते. उन्होंने कहा कि नाना पाटेकर सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं बल्कि एक बहुत प्रसिद्ध समाजसेवी भी हैं. गौरतलब है कि केसरकर शिवसेना पार्टी के हैं और इस पार्टी पर भी तनुश्री ने बदसलूकी के आरोप लगाए हैं.
Protection has been given against certain incidents that had happened & not against Nana Patekar. Unless there is a complaint you can't accuse a person of his status because he isn't only an actor but also a very well known social worker: MoS Home Maharashtra #TanushreeDutta pic.twitter.com/LbwaoZkYnX
— ANI (@ANI) October 3, 2018
केसकर का कहना है कि यह अब सबके सामने है कि नाना पाटेकर का किसी भी घटना से कोई संबंध नहीं है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि यह तनुश्री की किसी के साथ व्यक्तिगत लड़ाई है. उन्ही लोगों ने उन पर हमला किया है इसलिए उन्हें सुरक्षा दी गई है.
It is now known to everybody that they were not connected to anything, it is her personal fight with somebody, those people have attacked and they have admitted that they have attacked so protection was given.: Deepak Kesarkar, MoS Home Maharashtra #TanushreeDutta pic.twitter.com/3ss0PeFT9J
— ANI (@ANI) October 3, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.