नागपुर से मुंबई जा रही दुरंतो एक्सप्रेस तितवाला के नजदीक दुर्घटना का शिकार हो गई. इसके 9 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. सुबह 6.40 मिनट पर आसनगंज और वासिंद के बीच यह हादसा हुआ है.
ट्रेन के बी2,बी3,बी4,बी5,बी6 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरा. बताया जा रहा है कि बारिश के बाद ट्रैक से मलबा खिसकने की वजह से यह हादसा हुआ है. एक चश्मदीद ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है.
#WATCH: Five coaches & engine of Nagpur Mumbai Duronto Express derailed near Titwala in Maharashtra. pic.twitter.com/9u0adLF1rG
— ANI (@ANI) August 29, 2017
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पहले दुरंतो एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरने की खबर आई लेकिन इसके बाद पता चला कि 9 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. हादसे में किसी के जख्मी या हताहत होने की खबर नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि ट्रेन ड्राइवर ने लैंड स्लाइड को देखते हुए इमरजेंसी ब्रेक का प्रयोग किया था. रेलवे की ओर से कहा गया है कि वक्त रहते ट्रेन ड्राइवर ने सूझबूझ का काम किया है.
रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा है कि हादसे वाली जगह से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए बसें भेजी गई हैं. लोहानी का कहना है कि लैंड स्लाइड की वजह से हादसा होने के बाद अब पटरियों की मरम्मत की जा रही है.
No passengers injured;Buses arranged to tk stranded passengers to Mumbai:A Lohani,Chairman,Railway Board on Nagpur-Mumbai Duronto derailment pic.twitter.com/PRQuUb8zqq
— ANI (@ANI) August 29, 2017
बता दें कि इस महीने इस तरह की यह तीसरी घटना है. इसके पहले यूपी में कैफियत एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई थी.
दुरंतो एक्सप्रेस को लेकर अफवाह थी कि ट्रेन के आगे के डिब्बों में आग लग गई है. इसके बाद घबराए यात्रियों ने ट्रेन छोड़ दी और सड़क की तरफ भागने लगे. आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए हैं और उनकी मदद कर रहे हैं.
Latest #visuals from Maharashtra: Five coaches & engine of Nagpur Mumbai Duronto Express derailed near Titwala. pic.twitter.com/NaYax4jxLL
— ANI (@ANI) August 29, 2017
उत्कल एक्सप्रेस में 22 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. वहीं कैफियत में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिनमें 7 को गंभीर चोट लगी थी.
We are arranging buses to bring passengers to destination. Doctors and senior officers are already at site: Central Railway
— ANI (@ANI) August 29, 2017
इन दोनों दुर्घटना के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि, प्रधानमंत्री ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा था.
( साभार: न्यूज 18 )
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.