live
S M L

नागपुर: वकील ने जज को मारा थप्पड़, कोर्ट रूम के बाहर हुआ हंगामा

इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है

Updated On: Dec 26, 2018 07:13 PM IST

FP Staff

0
नागपुर: वकील ने जज को मारा थप्पड़, कोर्ट रूम के बाहर हुआ हंगामा

महाराष्ट्र के नागपुर में कोर्ट के बाहर हंगामे की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक यहां एक वकील ने कथित तौर पर जज को थप्पड़ मार दिया. यह घटना कोर्ट की सातवीं मंजिल पर एक लिफ्ट के बाहर हुई.

हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस थाने के प्रभारी सुनील बोंडे ने बताया, वरिष्ठ सिविल जज के. आर. देशपांडे ने आरोप लगाया है कि सहायक लोक अभियोजक डी एम पराते ने कोर्ट रूम के बाहर उन्हें थप्पड़ मारा. आरोपी एक मामले में जज द्वारा दिए गए फैसले से नाराज था.

पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में सरकारी वकील नितिन तेलगोटे ने निंदा की है और कहा कि आरोपी को ऐसा नहीं करना चाहिए था. अगर किसी को शिकायत है तो उसे सही तरीके से ही उठाना चाहिए. वकीलों से समाज इस तरह की उम्मीद नहीं करता.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: ये सोशल मीडिया की जनता क्या जाने, क्यों भावुकता में 'बेरहम' हो जाते हैं कुमारस्‍वामी

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का समर्थन करने पर बीजेपी नेता ने दिव्यांग को डंडे से भगाया, मामला दर्ज

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi