live
S M L

नागालैंड में हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने सीएम का घर फूंका

प्रदर्शनकारी महिलाओं को दिए आरक्षण का विरोध कर रहे हैं

Updated On: Feb 03, 2017 08:45 AM IST

FP Staff

0
नागालैंड में हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने सीएम का घर फूंका

नागालैंड के दीमापुर में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मुख्यमंत्री टी आर जेलिआंग के घर में आग लगा दी. प्रदर्शनकारी स्थानीय निकाय के चुनाव में महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण देने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी इमारतों में आग लगा दी. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग सीएम टीआर जेलियांग के इस्तीफे पर अड़े हैं. सीएम के साथ वो पूरे कैबिनेट से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

सुरक्षा के बिगड़ते हालत को देखते हुए नागालैंड सरकार ने सेना के जवानों की तैनाती की मांग की थी. लेकिन पांच राज्यों में हो रहे चुनावों के मद्देनजर पैरामिलिट्री के जवानों की व्यस्तता की वजह से उनकी तैनाती नहीं हो पाई. केंद्र सरकार ने नगालैंड में असम राइफल्स की तैनाती की है.

नागालैंड के डीजीपी ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट में नागालैंड के सीएम की जान पर खतरा बताया गया है. उनके घर की सुरक्षा को लेकर खास निर्देश दिये गये हैं.

हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए राज्य में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है. इलाके में सेना की 5 टुकड़ियां तैनात की गई हैं.

इसके पहले मंगलवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई थी. जनजातीय संस्था यहां महिलाओं को चुनाव आरक्षण देने का विरोध कर रही हैं.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi