live
S M L

'नारी शक्ति' को ऑक्सफोर्ड ने चुना साल 2018 के लिए हिंदी का शब्द

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार 'नारी शक्ति' शब्द संस्कृत से लिया गया है और इसका इस्तेमाल आज महिलाओं को 'उनके जीवन की जिम्मेदारी लेने' के प्रतीक के रूप में किया जाता है

Updated On: Jan 27, 2019 03:30 PM IST

FP Staff

0
'नारी शक्ति' को ऑक्सफोर्ड ने चुना साल 2018 के लिए हिंदी का शब्द

ऑक्सफोर्ड डिक्सनरी ने 'नारी शक्ति' शब्द को साल 2018 के लिए हिंदी का शब्द ('वर्ड ऑफ द ईयर') चुना है. उन्होंने शनिवार को यह ऐलान जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल के दौरान दिग्गी पैलेस में किया गया.

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार, यह शब्द संस्कृत से लिया गया है और इसका इस्तेमाल आज महिलाओं को 'उनके जीवन की जिम्मेदारी लेने' के प्रतीक के रूप में किया जाता है.

उन्होंने एक बयान में कहा, 'मार्च 2018 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित भारत सरकार के नारी शक्ति पुरस्कार के आसपास हुई कई चर्चाओं में इस शब्द 'नारी शक्ति' के उपयोग में काफी वृद्धि दर्ज की गई है.'

इस शब्द का चयन ऑक्सफोर्ड डिक्सनरीज (इंडिया) द्वारा भाषा विशेषज्ञों के सलाहकार पैनल की मदद से किया गया था. भाषा विशेषज्ञों की इस पैनल में नमिता गोखले, रणधीर ठाकुर, कृतिका अग्रवाल और सौरभ द्विवेदी के नाम शामिल हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल की निदेशक नमिता गोखले ने इस मौके पर कहा, 'नारी शक्ति अपने सभी संघर्षों, चुनौतियों और जीत के साथ हमारे समय की भावना का विस्तार करती है.'

गौरतलब है कि इस शब्द का चयन ऐसे समय पर हुआ है जब देश 70वां गणतंत्रता दिवस मना रहा है. और इस मौके पर होने वाली कई महत्वपूर्ण परेडों का नेतृत्व महिलाओं ने किया. जो नारी शक्ति का उदाहरण भी हैं. ऑक्सफोर्ड ने साल 2017 का हिंदी शब्द 'आधार' को चुना था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi