मुजफ्फपुर शेल्टर होम मामले में हर दिन नया मोड़ आ रहा है. गुरुवार को इस मामले में 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इससे पहले बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में 34 लड़कियों के यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को बुधवार को अदालत में पेशी के लिए ले जाने के दौरान अदालत परिसर में एक महिला ने उसके चेहरे पर काली स्याही फेंक दी. पुलिस ने इस आरोप में जन अधिकार पार्टी (जैप) की महिला कार्यकर्ता शीतल गुप्ता को हिरासत में ले लिया.
Muzaffarpur Shelter Home case: Case registered against 100 unidentified persons for hindering government's work. Yesterday, a woman threw ink on #MuzaffarpurShelterHome accused Brajesh Thakur outside court in Muzaffarpur.
— ANI (@ANI) August 9, 2018
किस महिला ने फेंकी थी स्याही?
अदालत परिसर में ब्रजेश का विरोध करने पहुंचे जैप के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने अपनी पार्टी की उक्त महिला कार्यकर्ता को बेकसूर बताया और उसे हिरासत में लेकर अदालत में पेशी के लिए लाए गए अन्य अपराधियों के साथ अदालत सेल में रखे जाने के विरोध में ये लोग सेल के सामने धरने पर बैठ गए.
प्रेमचंद ने बताया कि ब्रजेश पर एक दूसरी महिला स्याही फेंककर फरार हो गई और पुलिस ने उसे पकड़ने के बजाए वहां खड़ी उनकी पार्टी की कार्यकर्ता शीतल गुप्ता को हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला कार्यकर्ता को थाने ले जाने के बजाए अदालत में पेशी के लिए लाए गए अन्य दुर्दांत अपराधियों के साथ उन्हें अदालत की सेल में बंद कर दिया है जिस पर उनकी आपत्ति है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.