बिहार के मुज्फ्फरपुर में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादस हुआ. स्कूल परिसर में अनियंत्रित वाहन के घुसने से 9 बच्चों की मौत हो गई. जबकि 24 बच्चे घायल हो गए. बच्चों को रौंदने वाली गाड़ी बीजेपी प्रदेश महामंत्री की बताई जा रही है. इसपर पर बीजेपी का झंडा और नेम प्लेट पर मनोज बैठा का नाम लिखा हुआ था.
इस घटना को लेकर विपक्ष लगातार बिहार सरकार पर हमला बोल रहा है. मुजफ्फरपुर हिट एंड रन मामले को लेकर आरजेडी के नेताओं ने सोमवार को बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. तो वहीं केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पटना में एक मार्च को पीएनटी कम्यूनिटी हाउस में होने वाली होली के जश्न का रद्द कर दिया है.
Patna: RJD leaders protest outside Bihar Assembly over #Muzaffarpur hit and run incident in which 9 children died. pic.twitter.com/gBUKPmbA5l
— ANI (@ANI) February 26, 2018
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस मसले पर कहा है कि आरोपी के संबंध बीजेपी से हों या आरजेडी से उसको बचाने का सवाल ही नहीं पैदा होता. मैंने कल मुजफ्फरपुर के एसपी को फोन कर उनसे सख्त कार्रवाई करने को कहा है. मासूम बच्चे मारे गए और इससे बड़ा कोई और अपराध हो ही नहीं सकता.
No question of saving the person because of relations with BJP/RJD. I called Muzaffarpur SP yesterday & said strictest action should be taken. Innocent children were killed & there is no bigger crime than this: Sushil Modi on Muzaffarpur hit and run case which killed 9 children pic.twitter.com/QFqrZF9iYC
— ANI (@ANI) February 26, 2018
वहीं बिहार के डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है. हमने कार के अंदर मिले मोबाइल फोन को सीज कर लिया है. लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि गाड़ी बीजेपी नेता की थी या नहीं.
The culprit has been identified, we have seized a mobile phone also from inside the car. That(if car belonged to BJP leader) I don't know yet: PK Thakur,Bihar DGP on Muzaffarpur hit and run case which killed 9 children pic.twitter.com/i5eYvhHuSp
— ANI (@ANI) February 26, 2018
मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो चालक एक व्यक्ति को धक्का मारने के बाद भाग रहा था. इसी क्रम में उसने गाड़ी को स्कूल में घुसा दिया. इस घटना पर गुस्साए लोगों ने स्कूल के बेंच-डेस्क को आग के हवाले कर दिया था. हादसे में मरने वाले बच्चों में शाहजहां खातून, शहनाज खातून, नुसरत खातून, सलमान, साजिया, नीता कुमारी, रचना कुमारी, अनिशा, बिरजू कुमार शामिल हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.