मुजफ्फरनगर में वर्ष 2013 में हुए दंगों का एक आरोपी सिखेड़ा गांव में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया. पुलिस ने सोमवार को बताया कि 60 वर्षीय सोदान सिंह का शव रविवार को एक कमरे में छत से लटका पाया गया. इस कमरे में ट्यूबवेल है.
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है. सिंह के पुत्र ने स्थानीय पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसके पिता की हत्या की गई. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर अनूप, राजेश, सुनील कुमार और रामगोपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में अगस्त, सितंबर 2013 में सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिनमें 60 से अधिक लोग मारे गए और 40,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए थे. दंगों के अलावा सिंह का नाम यौन उत्पीड़न के एक मामले में भी बतौर आरोपी था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.