live
S M L

संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला मुजफ्फरनगर दंगों का आरोपी, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप

मृत आरोपी के पुत्र ने स्थानीय पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसके पिता की हत्या की गई

Updated On: Dec 24, 2018 12:29 PM IST

Bhasha

0
संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला मुजफ्फरनगर दंगों का आरोपी, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप

मुजफ्फरनगर में वर्ष 2013 में हुए दंगों का एक आरोपी सिखेड़ा गांव में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया. पुलिस ने सोमवार को बताया कि 60 वर्षीय सोदान सिंह का शव रविवार को एक कमरे में छत से लटका पाया गया. इस कमरे में ट्यूबवेल है.

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है. सिंह के पुत्र ने स्थानीय पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसके पिता की हत्या की गई. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर अनूप, राजेश, सुनील कुमार और रामगोपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में अगस्त, सितंबर 2013 में सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिनमें 60 से अधिक लोग मारे गए और 40,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए थे. दंगों के अलावा सिंह का नाम यौन उत्पीड़न के एक मामले में भी बतौर आरोपी था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi