मध्य प्रदेश के रहने वाले एक मुस्लिम युवक की गाजियाबाद में सोमवार को जमकर पिटाई की गई. युवक के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है. दरअसल, मुस्लिम युवक बिजनौर की रहने वाली एक हिंदू लड़की से शादी करने के लिए मैरेज रजिस्ट्रार के पास पहुंचा था. अभी कोर्ट मैरेज की प्रक्रिया चल ही रही थी कि तभी कुछ युवक तहसील परिसर में घुस आए और युवक को पीटना शुरू कर दिया.
Ghaziabad: Muslim man from Madhya Pradesh beaten at Marriage registrar office allegedly because he went there to marry a Hindu girl from Bijnor. The couple works at a company in Noida. Police took suo-motu cognisance& registered case against 2 known & several unidentified persons pic.twitter.com/wx2W9FNUT0
— ANI UP (@ANINewsUP) July 24, 2018
पिटाई कर रहे युवकों का आरोप था कि मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती को बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसाया है और अब उससे शादी करने जा रहा है. फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का स्वत संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
A #Muslim youth was allegedly beaten up by members of a right wing #Hindu Group at a #Ghaziabad court for carrying out ‘love jihad’, as the youth was set to marry a Hindu woman. He had come to register his marriage in the court. #lynching pic.twitter.com/KWTUI3GTnq
— Saurabh Trivedi (@saurabh3vedi) July 24, 2018
एसपी सिटी आकाश तोमर का कहना है कि युवक और युवती दोनों ही बालिग हैं और वे अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं. जिन लोगों ने भी इनके साथ ऐसा व्यवहार किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बिजनौर की रहने वाली युवती और मध्यप्रदेश का युवक दोनों ही नोएडा स्थित एक कंपनी में जॉब करते हैं. दोनों ही बालिग़ हैं. सोमवार को दोनों तहसील में मैरिज रजिस्टर्ड कराने पहुंचे थे. बस इसी दौरान कहीं से इस बात की भनक आरोपियों को लग गई, जिसके बाद वकीलों से भरी तहसील में युवक को जमकर पीटा गया.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की शिनाख्त और गिरफ्तारी में जुट गई है.
(न्यूज-18 के लिए अमित राणा की रिपोर्ट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.