live
S M L

मुंबई: जेल में शिवसेना नेता की पत्नी ने लगाई फांसी, पति की हत्या में शामिल होने का था आरोप

शिवसेना नेता शैलेश निमसे की इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उनकी पत्नी को लगता था कि शैलेस का विवाहेत्तर संबंध था

Updated On: Jan 28, 2019 09:05 PM IST

FP Staff

0
मुंबई: जेल में शिवसेना नेता की पत्नी ने लगाई फांसी, पति की हत्या में शामिल होने का था आरोप

मुंबई की कल्याण जेल से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने जेल के टॉयलेट में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. मिडडे के मुताबिक यह महिला शिवसेना नेता की पत्नी थी और अपने पति की हत्या के मामले में ट्रायल पर थी.

महिला का नाम वैशाली निमसे था और उनकी उम्र 34 साल थी. यह घटना सोमवार सुबह घटी जब महिला गार्ड ने देखा कि वैशाली काफी देर से टॉयलेट से बाहर नहीं आई.

वैशाली पर आरोप था कि उसने अपने पति और शिवसेना नेता शैलेश निमसे की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसे लगता था कि शैलेस का विवाहेत्तर संबंध था.

आरोप है कि शैलेश की हत्या 32 साल के सुपारी किलर प्रमोट लुट्टे ने की थी. जांच के दौरान वैशाली को अपने पति की हत्या की साजिश रचने के लिए गिरफ्तार किया गया था. शैलेश की आधी जली हुई बॉडी गणेशपुरी के नजदीक मिली थी.

ये भी पढ़ें: हम महाराष्ट्र में Big Brother हैं और हमेशा रहेंगे: शिवसेना

ये भी पढ़ें: 1 फरवरी से DTH के नए नियम होंगे लागू, ऐसे तय करें अपना चैनल?

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi