live
S M L

मुंबई: भाई ने भाई की पेंचकस घोंपकर की हत्या, हुआ गिरफ्तार

गणेश की पत्नी भुवनेश्वरी ने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने विरेन को गिरफ्तार कर लिया

Updated On: Jan 03, 2019 08:34 PM IST

FP Staff

0
मुंबई: भाई ने भाई की पेंचकस घोंपकर की हत्या, हुआ गिरफ्तार

मुंबई की कल्याण पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने अपने बड़े भाई की पेंचकस घोंपकर हत्या कर दी. यह घटना एक जनवरी को हुई. मिडडे के मुताबिक आरोपी की पहचान विरेन हरिजन के रूप में हुई है और मृतक का नाम गणेश है.

पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों के बीच काफी निजी मतभेद चल रहे थे. इसलिए दोनों के बीच लड़ाई हुई और विरेन ने पेंचकस से अपने भाई की हत्या कर दी और भाग गया.

गणेश की पत्नी भुवनेश्वरी ने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने विरेन को गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच के अधिकारी महेश टारडे ने बताया कि विरेन जंगलों में छुपा हुआ था.

इसी तरह के एक मामले में बांदरा में एक 36 साल के शख्स ने अपने 30 साल के भाई की हत्या कर दी थी. यह घटना बीते गुरुवार की है. आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में आरोपी की पहचान आसिफ शेख के रूप में हुई है और पीड़ित की पहचान रियाज शेख के रूप में हुई. मिली जानकारी के मुताबिक आसिफ ड्रग एडिक्ट था.

ये भी पढ़ें: गुरदासपुर में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की खास बातें

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक जवाब से विरोधियों को कर दिया 'चारों खाने चित'!

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi