live
S M L

LIVE मुंबई अंधेरी ब्रिज हादसा: CST और अंधेरी के बीच हार्बर लाइन सेवा बहाल

मुंबई में भारी बारिश मंगलवार को भी जारी है. सुबह से ही मुंबई के कई इलाकों में बारिश के चलते जलभराव देखने को मिल रहा है

| July 03, 2018, 03:41 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Jul 3, 2018

  • 16:44(IST)

    मुंबई ब्रिज हादसा: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने साधा बीएमसी पर निशाना.

  • 15:39(IST)

    सीएसटी और अंधेरी के बीच हार्बर लाइन सेवा बहाल हुई.

  • 13:41(IST)

    मुंबई बारिश: उबर ने आज के लिए अपने डायनेमिक प्राइसिंग को रोका.

  • 13:31(IST)

    मुंबई: सांताक्रूज में डबलडेकर बस का हुआ एक्सीडेंट, किसी के हताहत होने की खबर नहीं.

  • 13:22(IST)

    अंधेरी ब्रिज हादसे मुंबई के लोगों में गुस्सा है. उनका कहना है कि हमें बुलेट ट्रेन नहीं, पहले अपनी सुरक्षा चाहिए.

  • 13:21(IST)

    अंधेरी ब्रिज हादसा: वेस्टर्न रेलवे ने कहा है कि अंधेरी ब्रिज बीएमसी के दायरे में आता है. पीआरओ रविंद्र भाकर ने कहा है कि रेलवे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी पुलों का ऑडिट करता है. लेकिन इस मामले में पुल बीएमसी के अधीन है.

  • 13:12(IST)

    ब्रिज हादसे में घायल हुए लोगों के नाम

    - द्वारका प्रसाद
    - हरीश कोहाटे
    - मनोज मेहता
    - गिंधामनी सिंह
    - अस्मिता कटकर

  • 12:55(IST)

    मुंबई कांग्रेस प्रेसीडेंट संजय निरुपम ने कहा है कि रेलवे अथॉरिटी ने एलफिंस्टन भगदड़ से कुछ नहीं सीखा.

  • 12:52(IST)

    मुंबई बारिश: गोरेगांव हाईवे पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम

  • 11:59(IST)

    स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. दो बजे तक हार्बर लाइन बहाल कर ली जाएगी: पीयूष गोयल 

  • 11:58(IST)

    मुंबई: मीरा रोड स्टेशन पर आग लगी, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं

  • 11:57(IST)

    मुंबई बारिश: दादर हिंदमाता इलाके में भारी जलभराव
     

  • 11:31(IST)

    अंधेरी ब्रिज हादसा: बचाव कार्य के दौरान ओवरहेड इक्विपमेंट गिरा

  • 11:24(IST)

    मुंबई बारिश: पानी में डूबे रेलवे ट्रैक 

  • 11:21(IST)

    रेलवे सेफ्टी कमिश्नर हादसे की जांच करेंगे.

  • 11:19(IST)
  • 10:53(IST)

    एनडीआरएफ ने कहा है कि ट्रैक शुरू करने में 4 से 5 घंटों का समय लगेगा

  • 10:52(IST)

  • 10:52(IST)

    रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद करते पुलिस डॉग्स

  • 10:51(IST)

    अंधेरी ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रमेश लाटके ने बताया कि ब्रिज 1976 में बना था. जब कि इसका एलफिन्स्टन ब्रिज दुर्घटना के कुछ समय बाद ही किया गया. मुंबई के लोगों की जान के साथ खेला जा रहा है.

  • 10:51(IST)

    ब्रिज हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं. साथ ही ट्रैक को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं: रेल मंत्री पीयूष गोयल

  • 10:37(IST)

    मुंबई बारिश: गोखले ब्रिज गिरने की घटना में अब तक पांच लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है.

  • 10:34(IST)

  • 10:32(IST)

    वेस्टर्न रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स

  • 10:31(IST)

    मुंबई बारिश: आरे कॉलोनी में धीरे-धीरे बढ़ता ट्रैफिक

  • 10:30(IST)

    मुंबई बारिश: कई इलाकों में जलभराव

  • 10:29(IST)

    मुंबई पुलिस ने बताया है कि एयरपोर्ट की ओर जाने वाले रास्तों पर लोगों को जाम मिल सकता है.

  • 10:28(IST)
  • 10:25(IST)

    अंधेरी वेस्ट में ओवर ब्रिज गिरा: BEST बोरीवली से चर्चगेट के बीच 14 एक्स्ट्रा बसें चला रही है.
     

  • 09:45(IST)

    मुंबई बारिश: बताया जा रहा है कि चार घायलों में एक महिला भी शामिल है.

LIVE मुंबई अंधेरी ब्रिज हादसा: CST और अंधेरी के बीच हार्बर लाइन सेवा बहाल

मुंबई में भारी बारिश मंगलवार को भी जारी है. सुबह से ही मुंबई के कई इलाकों में बारिश के चलते जलभराव देखने को मिल रहा है. यहां लोकल और सड़क यातायात बारिश के कारण बुरी तरह तरह प्रभावित हुआ है.

बारिश लगातार सोमवार से हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी दो दिन और भारी बारिश हो सकती है. बताया जा रहा है कि अंधेरी-विले पार्ली के बीच बन रहे एक ओवर ब्रिज का हिस्सा गिर गया है. जिसके बाद लोकल रोकी गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi