सुबह से हो रही लगातार बारिश की वजह से मुंबई की सड़कें जाम हो चुकी हैं. बांद्रा और ठाणे में सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह भारी जलजमाव हो गया है. भारी बारिश के कारण हवाई सेवा भी बाधित है.
शाम साढ़े चार बजे हाई टाइड की चेतावनी दी गई है. इससे लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है. ट्रैफिक की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. मुंबई वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
#Maharashtra: Heavy rain lashes #Mumbai; Visuals from Dadar, severe water-logging in the area. pic.twitter.com/rp3PJuXnMt
— ANI (@ANI) August 29, 2017
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम और मध्य रेलवे 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही है. बीएमसी पंपों के जरिए पानी निकालने में जुटी है, हालांकि तेज़ बारिश की वजह से पानी निकालने में दिक्कत आ रही है. एक हफ्ते की राहत के बाद शनिवार सुबह से सोमवार देर शाम तक मुंबई में भारी बारिश हुई है.
#Maharashtra Heavy rain lashes #Mumbai; Visuals from Bandra, severe water-logging in the area pic.twitter.com/XPZU5VRaQe
— ANI (@ANI) August 29, 2017
मुंबई के हिंदमाता क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, कोलाबा ने अगले 24 घंटों के लिए लगातार वर्षा की भविष्यवाणी की है. वर्ली में 63.75 मिमी, बायकुला में 78.21 मिमी, भांडुप में 90.63 मिमी और विकरोली में 111.96 मिमी बारिश रिकार्ड की गई.
सोमवार सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक क्षेत्रीय मौसम विभाग कोलाबा में 35.8 मिमी और सांताक्रूज में 28.6 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया.
Heavy to very heavy rainfall warning issued for #Maharashtra, specially northern Konkan region: KS Hosalikar, DDG IMD, Mumbai
— ANI (@ANI) August 29, 2017
इस वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात तीनों बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. अंधरी सब-वे, जोगेश्वरी, मालाड सब-वे, कुर्ला, एलिफ़िस्टन स्टेशन पश्चिम, दादर में हिंदमाता के पास और लोअर परेल समेत कई इलाकों में पानी भर गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 31, 2017
मलबे में 30 लोगों के फंसे की संभावना, राहत और बचाव कार्य जारी है. करीब 8 लोगों को मलबे में से निकाल लिया गया है. वहीं मेयर ने कहा है कि हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं.
मंगलवार से लापता डॉक्टर दीपक अमरापुकर का शव समंदर किनारे वर्ली में मिला. बताया जा रहा है कि डॉक्टर दीपक मेनहोल में गिर गए थे और 29 अगस्त से लापता थे.
मुंबई में भारी बारिश के बाद हादसा, सुबह 8.40 बजे तीन मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. दक्षिणी मुंबई के जेजे मार्ग पर हुआ हादसा, बताया जा रहा है कि इमारत में 8-9 परिवार रहते हैं.
मुंबई के एक अस्पताल के डॉक्टर की तलाश जारी है. आशंका है कि भारी बारिश के कारण डॉक्टर इस पॉट होल में फंंस गए हैं
डॉक्टर दीपक अमरापुरकार मंगलवार रात से लापता हैं. बताया जा रहा है कि वो मेनहोल में गिए गए थे.
एनडीआरएफ की टीम ने मुंबई में हाईअलर्ट जारी कर दिया है.
एयर इंडिया ने मुंबई की उड़ानों के लिए यात्रियों को राहत दी. फ्लाइट कैंसिल करने और आगे की डेट पर यात्रा करने के लिए भी कोई चार्ज नहीं.
मुंबई में बारिश के कारण अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि थाने वेस्ट नुल्लाह में कुछ शव फंसे हो सकते हैं.
कुर्ला सीएसटी के बीच आज भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
बारिश की वजह से मुंबई के लोगों को बुधवार सुबह से ही परेशानी का सामना करना पड़ा.
कुर्ला में झोपड़पट्टी में रहने वालों का कहना है कि उन्हें प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है.
दादर वेस्ट में मिनी बस पर गिरा पेड़, कोई हताहत नहीं.
मुलंद रेलवे स्टेशन का हाल
अंधेरी, ओशीवारा में फिर शुरू हुई तेज बारिश. मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हुई.
जलस्तर बढ़ जाने के कारण पवई झील का एक मगरमच्छ सड़क पर दिखाई दिया. Image Courtesy: Sheon Dias
मुंबई एयरपोर्ट पर फिलहाल हालात सामान्य हैं : एयरपोर्ट पीआरओ
कई शिक्षण संस्थान और दफ्तर आज रहेंगे बंद: मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के प्रवक्ता सुभाष तालेकर
दक्षिणी गुजरात व अन्य इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. दोपहर को मुंबई समेत उत्तरी कोनकन इलाके में हल्की बारिश हो सकती है: मौसम विभाग
हार्बर लाइन पर ट्रेन सेवा बहाल.