मुंबई के कुछ इलाकों में मंगलवार से भारी बारिश हो रही है. बुधवार को हाई टाइड की आशंका है. स्कूल-कॉलेज बंद हैं. ट्रेन-फ्लाइट सेवा भी प्रभावित है.
मौसम विभाग मुंबई के मुताबिक, अगले 24 घंटे में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. मुंबई के बगल में रायगढ़ जिले में अत्यधिक बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की कि भारी बारिश के मद्देनजर मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में स्कूलों और कॉलेजों को कल बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने ट्वीट किया, 'मिश्रित पूर्वानुमानों के कारण सुरक्षा के लिए कल स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. यह छुट्टी दिवाली में समायोजित की जाएगी.' आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि कुछेक जगहों पर अत्यधिक बारिश हो सकती है. दक्षिणी कोंकण के लिए भी इसी तरह का पूर्वानुमान जताया गया है.
Schools are instructed to remain close tomorrow for safety due to mixed predictions; This holiday will be compensated in Diwali #MumbaiRains
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) September 19, 2017
The precautionary holiday will be applicable for schools and colleges in Mumbai Metropolitan Region. #MumbaiRains
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) September 19, 2017
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के कई इलाकों में पानी लग गया है. इसमें कई गाड़ियां फंसी हुई हैं. वहीं, दोपहर में 12.03 बजे हाईटाइड की आशंका जताई गई है. बारिश के कारण छत्रपति शिवाजी एअरपोर्ट बंद है. वहां के दोनों रन-वे नॉन ऑपरेशनल हैं.
बता दें कि मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में मंगलवार की दोपहर को भारी बारिश हुई और आंधी चली जिससे यातायात और ट्रेनों की आवाजाही धीमी हो गई. बारिश के कारण दृश्यता घटकर 550 मीटर से कम हो गई. मुंबई हवाई अड्डे पर करीब आधे घंटे के लिए सेवाएं रोक दी गईं और इस दौरान कुछ विमानों को नजदीकी एयरपोर्ट्स की तरफ भेजा गया.
एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि करीब 20 विमान प्रभावित हुए जिनमें सात को हैदराबाद, वडोदरा और अहमदाबाद एयरपोर्ट की तरफ भेजा गया. मुंबई में 29 अगस्त को 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी. इससे परिवहन सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गई और आम जनजीवन ठहर गया था.
मौसम विभाग ने रविवार को मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई थी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए निकाय प्रशासन और अन्य एजेंसियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Sep 20, 2017
5 पश्चिमी रेलवे की ट्रेनें कैंसल और सेन्ट्रल रेलवे की 6 ट्रेनें कैंसल और दो का रूट डायवर्ट किया गया है.
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया का दृश्य.
बीएमसी ने हेल्पलाइन नंबर 1916 जारी किया है.
बीएमसी ने अलर्ट जारी किया है कि अगर बारिश नहीं रुकती या धीमी नहीं होती, तो बिजली काट दी जाएगी.
बांद्रा से लेकर सांता क्रूज तक एसवी रोड को बंद कर दिया गया है.
सायन ब्रिज को बंद कर दिया गया है. गाड़ियों को यूटर्न लेकर वापस जाने को बोला जा रहा है.
वर्ली सी लिंक को दोपहर 3 बजे के आसपास चक्रवात की आशंका के चलते बंद कर दिया गया है.
भारी बारिश से बची रह सकती है मुंबई.
मुंबई वालों के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अजय कुमार ने एएनआई को बताया है कि भारी बारिश की आशंका कमजोर हो गई है. अगले 48 घंटों में शहरी और उपनगरीय क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हो सकती है.
सेनापति बापट मार्ग बुधवार की सुबह काफी खाली रहा है. इस रास्ते में 25 मिनट में पूरा होने वाला रास्ता लगभग 10 मिनट में ही पूरा किया जा सकता था. सामान्य दिनों में इस रास्ते पर लगभग 15 मिनट तक का ट्रैफिक लगता है. आप वीडियो उबर ड्राइवर हरे कृष्णा को सुन सकते हैं. ये वीडियो सुबह 08:20 पर लिया गया है.
एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि बिगड़े मौसम के चलते फ्लाइट्स अनियमित रूप से चल रही हैं.
मुंबई-दिल्ली के बीच तकरीबन 15 फ्लाइट्स देरी से चल रही है या कैंसल कर दी गई हैं. मंगलवार रात स्पाइसजेट कएक फ्लाइट के पहिए लैंडिंग के वक्त फिसल गए लेकिन फ्लाइट बड़ी दुर्घटना से बच गई.
मुंबई में जगह-जगह वॉटरलॉगिंग की समस्या खड़ी हो गई है. मंगलावर से ही भारी बारिश ने शहर के टैफिक को धीमा कर दिया है.
मुंबई का छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सेवाएं ठप. दोनों रनवे बंद.
मुंबई की हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. मुंबई एयरपोर्ट का मुख्य रनवे बंद है, दूसरा रनवे इस्तेमाल हो रहा है. 56 फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट किया गया है.
मंगलवार को भारी बारिश के बीच सारे डब्बावाले स्टेशनों और बीच रास्तों पर ही फंसे रह गए थे, जिसकी वजह से वो टिफिन वापस नहीं कर पाए थे.
मुंबई के डब्बावालों की सर्विस भी आज प्रभावित रहने वाली है. मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने कहा, 'भारी बारिश के कारण हम आज डब्बा सर्विस नहीं दे पाएंगे.'
आज दोपहर 12:30 बजे के करीब हाईटाइड की आशंका जताई जा रही है.
मुंबई के कुछ इलाकों में मंगलवार से भारी बारिश हो रही है. बुधवार भी भारी बारिश की चपेट में रहने वाला है.