मॉनसून के बाद मुंबई में एक बार फिर भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है. खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. बारिश के कारण मायानगरी की रफ्तार भी धीमी हो गई है. मौसम का कहर मुंबई की लोकल ट्रेनों से लेकर हवाईयात्रियों पर भी पड़ा है.
बारिश के कारण छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दो रनवे पहले ही बंद हो गए थे. इसी के साथ मुंबई एयरपोर्ट का मुख्य रनवे भी बंद कर दिया गया है. मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली 4 उड़ानें रद्द हो गईं हैं और 3 देरी से चल रही हैं. खतरे को भांपते हुए स्पाइसजेट ने अपनी सभी उड़ने रद्द कर दी हैं. स्पाइसजेट का विमान उड़ान भरते हुए रनवे पर फिसल गया था. हालांकि इसमें किसी भी जान-माल की हानि नहीं हुई थी. मुंबई छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट के दो रनवे बंद होने के कारण फ्लाइट के रूट गोवा, बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद की तरफ बदल दिए गए हैं.
फिलहाल रनवे 14 और रनवे 32 यात्रियों के लिए खुला है. मुंबई शहर में 210mm बारिश दर्ज की गई है, उपनगर में 303mm और मुंबई के पास दहनु में 304 मिमी बारिश दर्ज की है.
#MumbaiRains: Runway 14 and runway 32 operational at present.
— ANI (@ANI) September 20, 2017
Earlier #Visuals from Mumbai Airport: Chhatrapati Shivaji International Airport shut, both runways non-operational due to #MumbaiRains pic.twitter.com/9bxYnHVeb7
— ANI (@ANI) September 20, 2017
वहीं अगर रेलवे की बात करें तो पांच पश्चिमी रेलवे की ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. जबकि ट्रेन रद्द करने के साथ दो को सेंट्रल रेलवे की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया है.
#MumbaiRains: Five Western Railways trains cancelled; six trains cancelled and two diverted on Central Railways pic.twitter.com/90QNsrZ5ba
— ANI (@ANI) September 20, 2017
बारिश का असर मुंबई के डब्बावाला पर भी पड़ा है. एएनआई के मुताबिक आज मुंबई में डब्बावाला की सेवा बंद रहेगी. 29 अगस्त को हुई बारिश के समय भी डब्बावाला ने डब्बे पहुंचाए थे. हालांकि, उसके अगले दिन टिफिन वापस न मिलने के कारण उन्हें काम बंद करना पड़ा था.
Won't be working today,no Dabba delivery by Mumbai Dabbawalas due to #MumbaiRains : Subhash Talekar, Mumbai Dabbawala Association Spox pic.twitter.com/KlJqPA1Cc7
— ANI (@ANI) September 20, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.