आए दिन न जाने ऐसे कितने मामले सामने आते हैं जिनमें कोई न कोई शख्स ट्रेन से चढ़ते या उतरते वक्त हादसे का शिकार हो जाता है. ऐसे ज्यादातर मामले मुंबई में होते हैं जब यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हैं. ऐसे में इन हादसों से बचने के लिए रेलवे ने अब एक नया उपाय खोज निकाला है.
जानिए क्या हैं वो उपाय
दरअसल मुंबई में ट्रेन के कोच के गेट पर नीले रंग की लाइट लगाई जा रही है जिससे यात्री ये समझ पाएंगे की ट्रेन कब स्टार्ट हो रही है. इससे वो आखिरी समय में ट्रेन में चढ़ते वक्त होने वाली घटनाओं से बच सकते हैं.
इसको लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, मुंबई में ट्रेन में चढ़ते यात्रियों के लिए कोच के गेट पर नीले रंग की लाइट लगाई जा रही है, जो यात्रियों को गाइड करेगी कि ट्रेन स्टार्ट हो गयी है, इससे अंत समय मे ट्रेन में चढ़ने से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी.
Safety First: मुम्बई में ट्रेन में चढ़ते यात्रियों के लिए कोच के गेट पर नीले रंग की लाइट लगाई जा रही है, जो यात्रियों को गाइड करेगी कि ट्रेन स्टार्ट हो गयी है, इससे अंत समय मे ट्रेन में चढ़ने से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी pic.twitter.com/ElspYGcVDi
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 13, 2019
15-20 मिनट पहले पहुंचना पड़ेगा स्टेशन
वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि ट्रेन पकड़ने के लिए अब 15-20 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना पड़ेगा. इस व्यवस्था को सबसे पहले इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर लागू किया जा रहा है, जहां कुंभ के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं. इसके बाद कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर नई व्यवस्था लागू होगी.
क्या है मामला
अब एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को सुरक्षा जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा. फ्लाइट की तरह ही अब यात्रियों को ट्रेन के तय समय से पहले स्टेशन पहुंचना होगा. एक फिक्स समय के बाद स्टेशन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. योजना है कि सुरक्षा जांच की प्रक्रिया पूरी करने के लिए यात्रियों को तय समय से 15 से 20 मिनट पहले पहुंचना होगा
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.