वह अज्ञात शख्स करोड़ों की चोरी करने आया था लेकिन उसे 16,700 रुपए के सिक्के लेकर भागना पड़ा. बीते शनिवार को देना बैंक की माहेश्वरी उद्योग शाखा में एक अज्ञात व्यक्ति ताला तोड़कर पहुंचा लेकिन वह केवल दराज में पड़े पैसे चोरी करने में ही सफल हो पाया. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार चोर ने बाथरूम की खिड़की की ग्रिल्स को सुबह 2 बजे के आसपास तोड़ा ताकि वह बैंक के ब्रांच में एंट्री कर सके. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा फुटेज में दिखाई दे रहे लोग उस चोर को ढूंढने में मदद करेंगे.
कैशियर के ड्रॉअर से 1 और 2 रुपए के सिक्के ही चुराए
माटुंगा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक भारत भोइट ने कहा- चोर ने बाथरूम की खिड़की से बैंक में प्रवेश किया जो उस इमारत के पीछे स्थित है. बैंक का ब्रांच इसी इमारत में है. उन्होंने बताया- उस आदमी ने लॉकरों को तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह नहीं तोड़ पाया. फिर उसने कैशियर के ड्रॉअर से 1 और 2 रुपए के सिक्के ही चुराए. चोरी का पता तब चला जब बैंक के कर्मचारी शनिवार सुबह काम पर आए. उन लोगों ने बाथरूम की खिड़की का टूटा हुआ ग्रिल देखा और कैशियर के ड्रॉअर से पैसे भी गायब थे.
चोर ने कैशियर के कमरे में प्रवेश किया था और ड्रॉअर खोला था
कर्मचारियों ने ब्रांच मैनेजर नंदकुमार तिवारी को इस बारे में सूचना दी. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा- सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि चोर ने कैशियर के कमरे में प्रवेश किया था और ड्रॉअर खोला था लेकिन कैमरे पुराने हैं और इसमें उचित नाइट विजन नहीं है, इसलिए चोर की पहचान करना मुश्किल है. देना बैंक से इस घटना के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. पुलिस ने उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 445 (घर तोड़ने) और धारा 378 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.