live
S M L

मुंबई: सरगम सोसाइटी की बिल्डिंग में लगी आग से 3 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

इस हादसे में मरने वाले तीनों लोग सीनियर सिटिजंस हैं

Updated On: Dec 27, 2018 11:05 PM IST

FP Staff

0
मुंबई: सरगम सोसाइटी की बिल्डिंग में लगी आग से 3 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के चेंबूर में गुरुवार को एक 15 मंजिला इमारत में आग लग गई है. अभी तक मिली खबर के मुताबिक, सरगम सोसाइटी की इमारत के 14वीं मंजिल में आग लगी. हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत की सूचना है, जबकि कई लोग अंदर फंसे हुए बताए जा रहे हैं. उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

सरगम सोसाइटी तिलक नगर में गणेश गार्डन के पास स्थित है. शुरुआत में इस आग को लेवल-2 का माना गया था, लेकिन बाद में इसे लेवल-3 घोषित कर दिया गया. माना जा रहा है मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

इस हादसे में मरने वाले तीनों लोग सीनियर सिटिजंस हैं. इनमें 2 पुरुष और एक महिला हैं. इनकी पहतान सुनीता जोशी (72), बालचंद्र जोशी (72) और श्रीनिवास जोशी (83) के रूप में हुई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi